Gujarat University Exam : एक बार फिर पेपर लीक का मामला सामने आया है। जहां गुजरात यूनिवर्सिटी के सेमेस्टर एग्जाम के दौरान एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट की गलती की वहज से पेपर लीक की जानकारी मिली है। जब यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को इस बारे में जानकरी लगी तो वे इस गलती का दोष एक दूसरे पर मढ़ते नजर आए। वहीं इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। जिसके बाद गुजरात यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार और वाइस चांसलर को सामने आकर स्पष्टता करनी पड़ी की पेपर लीक नहीं हुआ है।
यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया की यह गलती मैनेजमेंट से हुई थी, जिसे अब सुधार लिया गया है। साथ ही कहा गया कि गलती का पता लगते ही इसे तुरंत सही सब्जेक्ट का पेपर स्टूडेंट्स को दिया गया था। साथ ही कहा गया कि इस विषय में दोषी के खिलाफ वाइस चांसलर की तरफ से कार्रवाई की जाएगी।शिक्षकों ने गलती से 4 अप्रैल को होनी वाली परीक्षा में छात्रों को 5 अप्रैल का पेपर बांट दिया गया जिसे देखर परिक्षा में आए परिक्षार्थी हैरान रह गए। जिसके बाद स्टूडेंस की शिकायत पर गलती में सुधार करते हुए यूनिवर्सिटी की तरफ से स्टूडेंट्स को एक घंटे बाद हाथ से लिखा पेपर दिया गया।