FIR Against Mufti Salman Azhari: मुफ्ती सलमान अजहरी के खिलाफ दर्ज हुआ एक और FIR, लगे गंभीर आरोप |FIR Against Mufti Salman Azhari

FIR Against Mufti Salman Azhari: मुफ्ती सलमान अजहरी के खिलाफ दर्ज हुआ एक और FIR, लगे गंभीर आरोप

FIR Against Mufti Salman Azhari: मुफ्ती सलमान अजहरी के खिलाफ दर्ज हुआ एक और FIR, लगे गंभीर आरोप

Edited By :  
Modified Date: February 6, 2024 / 11:44 PM IST
,
Published Date: February 6, 2024 11:44 pm IST

FIR Against Mufti Salman Azhari: मुफ्ती सलमान अजहरी के ख़िलाफ़ गुजरात पुलिस ने एक और FIR दर्ज़ की है। उन पर राज्य के कच्छ जिले के समख्यारी में एक धार्मिक समारोह में भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया है।

Read more: Face To Face Madhya Pradesh: हरदा की आग ..झुलसे सवाल! 12 बेगुनाहों की मौत का जिम्मेदार कौन? 

बता दें कि अजहरी को पहली एफआईआर के आधार पर मुंबई से रविवार को गिरफ्तार किया गया था। गुजरात आंतकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की एक टीम उन्हें अहमदाबाद लेकर आई थी, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद से जूनागढ़ ले जाया गया। प्राथमिकी में उन पर जूनागढ़ में भी भड़काऊ भाषण देकर लोगों को उकसाने का आरोप लगा है।

Read more: #SarkarOnIBC24 : 400 पार का नारा, चढ़ा सियासी पारा! क्या मोदी लगाएंगे हैट्रिक? 

बता दें कि मुंबई के रहने वाले इस्लामिक उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी 31 जनवरी की रात को यहां ’बी’ डिवीजन पुलिस थाने के पास एक खुले मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया था। आरोप है कि मुफ्ती ने इस कार्यक्रम में कुछ देर की खामोशी है फिर शोर आएगा, आज (आपत्तिजनक शब्द) का वक्त है, कल हमारा दौर आएगा। मुफ्ती का यह बयान काफी ज्यादा वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers