गुजरात: चेन झपटमारी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, खुद को मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक का बेटा बताया |

गुजरात: चेन झपटमारी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, खुद को मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक का बेटा बताया

गुजरात: चेन झपटमारी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, खुद को मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक का बेटा बताया

Edited By :  
Modified Date: January 31, 2025 / 09:15 PM IST
,
Published Date: January 31, 2025 9:15 pm IST

अहमदाबाद, 31 जनवरी (भाषा) गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक महिला से सोने की चेन झपटमारी के आरोप में 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का दावा है कि वह मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक का बेटा है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस आरोपी प्रद्युम्न सिंह चंद्रावत के दावे का सत्यापन करने की प्रक्रिया में है, जिसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया था।

घाटलोदिया थाने के निरीक्षक जे एस कंडोरिया ने बताया कि चंद्रावत ने 25 जनवरी को शहर के घाटलोदिया इलाके में एक वरिष्ठ नागरिक से सोने की चेन कथित तौर पर झपट ली थी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी एक निजी फर्म का कर्मचारी है। वह पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के नीमच जिले के मालाहेड़ा गांव का रहने वाला है और अहमदाबाद के थलतेज इलाके में एक पीजी (पेइंग गेस्ट)में रहता है।

कंडोरिया ने कहा, ‘‘गिरफ्तारी के बाद चंद्रावत ने हमें बताया कि उसके पिता करीब 17-18 साल पहले विधायक थे। हम अभी उसके दावों का सत्यापन कर रहे हैं। आरोपी ने यह भी दावा किया कि उसने परिवार से संबंध खत्म कर लिए हैं।’’

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने गुरुकुल रोड पर महिला का पीछा किया और उसकी सोने की चेन छीनने की कोशिश की और जब चेन नहीं टूटी तो उसने ‘वायर कटर’ का इस्तेमाल किया।

यह घटना पास की एक इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई। पुलिस ने इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगाली और चंद्रावत को पकड़ा।

अधिकारी ने कहा, ‘‘चंद्रावत को लगा कि उसकी आय उसकी प्रेमिका की इच्छाओं को पूरा करने के लिए अपर्याप्त है, इसलिए, उसने आसानी से पैसा कमाने के लिए चेन झपटमारी करना शुरू कर दिया।’’

भाषा आशीष धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers