NPA approved for serving doctors, this government's initiative

सेवारत डॉक्टरों के लिए NPA को मंजूरी, इस सरकार ने की पहल

गुजरात सरकार ने सेवारत डॉक्टरों के लिए एनपीए को मंजूरी दी NPA approved for serving doctors, this government's initiative

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : August 22, 2021/3:44 pm IST

NPA approved  अहमदाबाद, 22 अगस्त (भाषा) गुजरात सरकार ने रविवार को सरकारी अस्पतालों के सेवारत डॉक्टरों और गुजरात चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान सोसाइटी (जीएमआईआरएस) मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुरूप नॉन-प्रैक्टिस एलाउंस को मंजूरी दे दी।

पढ़ें- गजब का जुगाड़, व्हीलचेयर को बना दिया बाइक.. आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर कहा ‘मुझे खुशी मिलेगी’ जब.. 

उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, जिनके पास राज्य का स्वास्थ्य विभाग भी है, ने डॉक्टरों और मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों के लिए इसे ‘‘रक्षाबंधन उपहार’’ के रूप में घोषित किया। शिक्षक इसके लिए दबाव बना रहे थे और यहां तक कि मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे।

पढ़ें- अब एक और हॉट एक्ट्रेस का MMS लीक, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

पटेल के फेसबुक पृष्ठ पर एक नोट में कहा गया है, ‘‘उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने सरकारी अस्पतालों के पात्र सेवारत डॉक्टरों और जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों को रक्षाबंधन उपहार के रूप में सातवें वेतन आयोग के अनुसार नॉन-प्रैक्टिस एलाउंस (एनपीए) को मंजूरी दी है।’’

पढ़ें- गजब का जुगाड़, व्हीलचेयर को बना दिया बाइक.. आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर कहा ‘मुझे खुशी मिलेगी’ जब.. 

गुजरात चिकित्सा शिक्षक संघ (जीएमटीए) के अध्यक्ष डॉ. रजनीश पटेल ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है।

पढ़ें- अब एक और हॉट एक्ट्रेस का MMS लीक, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक स्वागत योग्य कदम है कि सरकार ने जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों और सेवारत डॉक्टरों की लंबित मांगों को स्वीकार कर लिया है।’’

 

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)