गुजरात: मादक पदार्थ जब्ती मामले में आठ विदेशी नागरिक चार दिन की पुलिस हिरासत में |

गुजरात: मादक पदार्थ जब्ती मामले में आठ विदेशी नागरिक चार दिन की पुलिस हिरासत में

गुजरात: मादक पदार्थ जब्ती मामले में आठ विदेशी नागरिक चार दिन की पुलिस हिरासत में

:   Modified Date:  November 16, 2024 / 11:44 PM IST, Published Date : November 16, 2024/11:44 pm IST

पोरबंदर (गुजरात), 16 नवंबर (भाषा) गुजरात तट से 700 किलोग्राम मादक पदार्थ की खेप बरामदगी के सिलसिले में गिरफ्तार आठ विदेशी नागरिकों को शनिवार को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

ईरानी होने का दावा करने वाले इन आठ लोगों को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी), नौसेना और गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में एक जहाज को रोके जाने के बाद पकड़ा गया।

एनसीबी अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि 2,500-3,500 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ मेथमफेटामाइन या मेथ जब्त किया गया है।

लोक अभियोजक शैलेश परमार ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एच आर ठाकोर की विशेष अदालत ने आठ लोगों को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

एनसीबी और गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने प्रतिबंधित पदार्थ के स्रोत और गंतव्य का पता लगाने के लिए सात दिन की हिरासत का अनुरोध किया था।

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)