गुजरात में शराब से लदी एसयूवी पकड़ने के प्रयास में पुलिसकर्मी की मौत |

गुजरात में शराब से लदी एसयूवी पकड़ने के प्रयास में पुलिसकर्मी की मौत

गुजरात में शराब से लदी एसयूवी पकड़ने के प्रयास में पुलिसकर्मी की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 5, 2024 / 03:44 PM IST
,
Published Date: November 5, 2024 3:44 pm IST

सुरेंद्रनगर, 5 नवंबर (भाषा) गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले में मंगलवार तड़के कथित रूप से शराब से भरे एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश करते समय 50 वर्षीय एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना दसादा-पाटडी मार्ग पर कथाडा गांव के पास देर रात करीब ढाई बजे हुई।

एक विज्ञप्ति में बताया गया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए राज्य निगरानी प्रकोष्ठ (एसएमसी) से सम्बद्ध उपनिरीक्षक जे एम पठान ने कथित तौर पर शराब की तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही एक एसयूवी को रोकने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि पठान और एसएमसी के अन्य सदस्य सड़क को अवरुद्ध करने के लिए एक मोड़ पर खड़े थे तभी एक संदिग्ध एसयूवी उनकी ओर आई। लेकिन एसयूवी और उसके पीछे एक ट्रेलर मोड़ से निकलने में कामयाब रहे।

उन्होंने बताया कि जब अधिकारी ने सामने से आ रही एक अन्य एसयूवी के रास्ते से हटने की कोशिश की तो उसकी हेडलाइट के कारण वह ठीक से देख नहीं सके और ट्रेलर के पिछले हिस्से से टकरा गए।

एसएमसी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि टक्कर के कारण पठान के सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्हें दसाडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

इसमें कहा गया है कि वहां से उन्हें वीरमगाम के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि दसाडा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा आगे की जांच जारी है।

गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने शराबबंदी के खिलाफ लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मी को श्रद्धांजलि दी है।

संघवी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘राज्य निगरानी प्रकोष्ठ के एक महत्वाकांक्षी अधिकारी पीएसआई जे एम पठान की सुरेंद्रनगर जिले के दसादा-पाटडी रोड पर शराब से भरे एक संदिग्ध वाहन को पकड़ने की कोशिश करते समय मृत्यु हो गई। गुजरात पुलिस ने एक बहादुर, मेहनती अधिकारी खो दिया है। शराबबंदी के खिलाफ लड़ाई में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले इस बहादुर अधिकारी को श्रद्धांजलि। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना।’

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers