गुजरात में मध्याह्न भोजन की नयी व्यंजन सूची को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने |

गुजरात में मध्याह्न भोजन की नयी व्यंजन सूची को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने

गुजरात में मध्याह्न भोजन की नयी व्यंजन सूची को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने

:   Modified Date:  August 30, 2024 / 11:03 PM IST, Published Date : August 30, 2024/11:03 pm IST

अहमदाबाद, 30 अगस्त (भाषा) कांग्रेस ने सरकारी और अनुदान प्राप्त स्कूलों की मध्याह्न भोजन योजना के लिए एक नयी व्यंजन सूची तैयार करने को लेकर शुक्रवार को गुजरात की भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि छात्रों को शाम को स्वल्पाहार नहीं दिया जाएगा।

हालांकि, राज्य सरकार के अधिकारियों ने दोपहर में केवल एक बार भोजन परोसने के विचार का बचाव किया और दावा किया कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम-पोषण) योजना के तहत परोसे जाने वाले भोजन की मात्रा में कोई कटौती नहीं की गई है।

राज्य शिक्षा विभाग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड की गई नवीनतम अधिसूचना में छात्रों के लिए एक नए और संशोधित व्यंजन सूची की घोषणा की है, जिसका सितंबर से सरकारी और अनुदान प्राप्त स्कूलों को पालन करना होगा।

नयी व्यंजन सूची में हर दिन वेजिटेबल पुलाव और पकी हुई दाल जैसे विभिन्न खाद्य पदार्थों का उल्लेख किया गया है। हालांकि, दिन में दो बार भोजन परोसने की वर्तमान प्रणाली के विपरीत, नई सूची में केवल ‘प्रथम भोजन’ का उल्लेख है और शाम के स्वल्पाहार का कोई उल्लेख नहीं है, जो शाम 4:00 बजे परोसा जाता है।

गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा, ‘‘अब तक, छात्रों को भोजन के साथ-साथ स्वल्पाहार भी मिलता था। अब, इस नयी अधिसूचना के माध्यम से, सरकार ने सूची से स्वल्पाहार को हटा दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब केवल एक बार भोजन परोसा जाएगा। इससे लाखों छात्र गुणवत्तापूर्ण भोजन पाने से वंचित हो जाएंगे। इस फैसले से बच्चों में कुपोषण बढ़ेगा। सरकार को अपने फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए।’’

गुजरात की मध्याह्न भोजन योजना के संयुक्त आयुक्त केएन चावड़ा ने कहा कि नयी प्रणाली के अनुसार छात्रों को दिए जाने वाले भोजन की कुल मात्रा में कोई कटौती नहीं होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘अब तक, इस योजना के तहत छात्रों को अपराह्न दो बजे भोजन और शाम 4 बजे स्वल्पाहार मिलता था। यदि हम भोजन में वेजिटेबल पुलाव परोसते, तो हमें स्वल्पाहार के रूप में शाम चार बजे लगभग 20 ग्राम चना देना होता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए हम ये दोनों चीज अपराह्न दो बजे देंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहले हम भोजन अलग-अलग समय पर देते थे। अब, 180 ग्राम वजन का सारा भोजन एक ही बार में परोसा जाएगा। यह छात्रों के लिए भी अच्छा है। मात्रा या कैलोरी में कोई कटौती नहीं की गई है।’’

भाषा जोहेब शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)