Gujarat Bomb Threat: एयरपोर्ट के बाद अब शहर के 10 बड़े होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Gujarat Bomb Threat: एयरपोर्ट के बाद अब शहर के 10 बड़े होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - October 26, 2024 / 04:20 PM IST,
    Updated On - October 26, 2024 / 04:20 PM IST

Gujarat Bomb Threat: बीते दिनों दिल्ली, मुंबई जैसे कई बड़े शहरों के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी जिसकी बाद यात्रियों में दहशत फैल गया था। जिस वजह से लोगों ने यात्रा करने से परहेज किया था। वहीं अब गुजरात के राजकोट से खबर आई है जहां एक साथ कई बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद तत्काल इसकी जांच की गई।

Read More: Mandsaur News: धनतेरस के दिन प्रदेश को मिलेगी नई सौगात, पीएम मोदी करेंगे तीन नए मेडिकल कॉलेज और पांच नर्सिंग कॉलेज का वर्चुअल उद्घाटन

दरअसल, गुजरात के राजकोट शहर की 10 प्रमुख होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें से कुछ फाइव स्टार होटल भी शामिल हैं. धमकी देने वाले ने ईमेल में लिखा है कि होटलों में बम लगाए गए हैं, जो कुछ ही घंटों में फटने वाले हैं और सभी को तुरंत होटल खाली करने की चेतावनी दी गई है। धमकी मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और सभी होटलों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

Read More: RSS Support CM Yogi Statement : सीएम योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान का RSS ने किया समर्थन, कहा – एकता से बनी रहेगी शांति 

Gujarat Bomb Threat: फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह ईमेल किसने किया है। त्योहार के समय आई इस धमकी से शहर में हड़कंप मच गया है. सभी होटल प्रबंधन को सतर्क कर दिया गया है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं लगातार इस तरह की धमकियां मिलने के बाद पुलिस प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कब तक इस तरह की धमकियां मिलती रहेगी। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp