Gujarat Bomb Threat: बीते दिनों दिल्ली, मुंबई जैसे कई बड़े शहरों के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी जिसकी बाद यात्रियों में दहशत फैल गया था। जिस वजह से लोगों ने यात्रा करने से परहेज किया था। वहीं अब गुजरात के राजकोट से खबर आई है जहां एक साथ कई बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद तत्काल इसकी जांच की गई।
दरअसल, गुजरात के राजकोट शहर की 10 प्रमुख होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें से कुछ फाइव स्टार होटल भी शामिल हैं. धमकी देने वाले ने ईमेल में लिखा है कि होटलों में बम लगाए गए हैं, जो कुछ ही घंटों में फटने वाले हैं और सभी को तुरंत होटल खाली करने की चेतावनी दी गई है। धमकी मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और सभी होटलों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
Gujarat Bomb Threat: फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह ईमेल किसने किया है। त्योहार के समय आई इस धमकी से शहर में हड़कंप मच गया है. सभी होटल प्रबंधन को सतर्क कर दिया गया है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं लगातार इस तरह की धमकियां मिलने के बाद पुलिस प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कब तक इस तरह की धमकियां मिलती रहेगी। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।