मोरबी: गुजरात के मोरबी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया बृहस्पतिवार को जारी मतगणना में अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के जयंतीलाल पटेल से 27 हजार से ज्यादा मतों से आगे हैं। करीब एक महीने पहले मोरबी में हुए पुल हादसे में 135 लोगों की मौत हो गई थी।
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पंकज राणसरीया 10,000 से ज्यादा मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक सौराष्ट्र क्षेत्र की मोरबी सीट पर अमृतिया को 59,500 से ज्यादा मत प्राप्त हो चुके हैं जबकि पटेल के खाते में 32 हजार से ज्यादा मत आए हैं।
पुल ढहने की त्रासदी में अमृतिया एक तारणहार के रूप में सामने आए थे। हादसे के शिकार लोगों को बचाने के लिये अमृतिया के नदी में कूदने का वीडियो वायरल हो गया था। इसे लेकर अमृतिया की काफी तारीफ भी हुई थी।