गुजरात। Gujarat Accident: गुजरात के मेहसाणा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मिट्टी धंसने से 7 मजदूरों की मौत हो गई है। बताया गया कि, कुछ दबे हुए मजदूरों को निकालने का काम जारी है। हादसा जासलपुर के पास गांव में हुआ है। निर्माणाधीन कंपनी में दीवार बनाते समय मिट्टी धंस गई, जिसके नीचे काम कर रहे मजदूर दब गए। वहीं सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पांच से ज्यादा एंबुलेंस और पुलिस अधिकारी मौजूद है।
मामले में पुलिस इंस्पेक्टर प्रह्लादसिंह वघेला ने घटना की पुष्टि की और बताया कि काम के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई, जिससे मजदूर उसके नीचे दब गए।वघेला ने कहा, “अब तक 7 शव बरामद किए जा चुके हैं और हमें आशंका है कि तीन से चार अन्य मजदूर अब भी दबे हो सकते हैं।” इसके साथ ही बताया गया कि, निर्माण का काम किसी प्राइवेट कंपनी के द्वारा किया जा रहा था।
Read More: सपने में सांप को देखना: स्वप्न में सांप को देखने का क्या अर्थ होता है?, जानें
Gujarat Accident: वहीं इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। तो मृतकों के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। फिलहाल जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाने का काम किया जा रहा है। घटना ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी और मजदूरों की कार्य स्थलों पर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।