गुजरात: डिवाइडर पार कर तीन वाहनों से टकराई बस, तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत |

गुजरात: डिवाइडर पार कर तीन वाहनों से टकराई बस, तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

गुजरात: डिवाइडर पार कर तीन वाहनों से टकराई बस, तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

:   Modified Date:  September 28, 2024 / 10:07 PM IST, Published Date : September 28, 2024/10:07 pm IST

देवभूमि द्वारका, 28 सितंबर (भाषा) गुजरात में द्वारका के निकट शनिवार शाम एक बस डिवाइडर पार करके दो कारों और एक मोटरसाइकिल से टकरा गयी जिससे तीन बच्चों सहित कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 51 पर देर शाम करीब 7:45 बजे हुई जब बस द्वारका से सोमनाथ जा रही थी।

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस का चालक सड़क पर बैठे मवेशियों से टकराने से बचने की कोशिश कर रहा था तभी बस डिवाइडर के पार चली गई और विपरीत दिशा से आ रही दो कारों और एक मोटरसाइकिल से टकरा गई।

देवभूमि द्वारका के जिलाधिकारी जी टी पंड्या ने कहा, ‘अभी तक हमने तीन बच्चों, एक पुरुष और एक महिला की मौत की पुष्टि की है। 14 से अधिक लोग घायल हुए हैं और उन्हें खंभालिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां हमने एक अतिरिक्त चिकित्सा दल तैनात किया गा है।’

भाषा

शुभम माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)