गुजरात में भारी बारिश के दौरान इमारत ढही, बुजुर्ग महिला समेत तीन की मौत |

गुजरात में भारी बारिश के दौरान इमारत ढही, बुजुर्ग महिला समेत तीन की मौत

गुजरात में भारी बारिश के दौरान इमारत ढही, बुजुर्ग महिला समेत तीन की मौत

:   Modified Date:  July 24, 2024 / 05:09 PM IST, Published Date : July 24, 2024/5:09 pm IST

अहमदाबाद, 24 जुलाई (भाषा) गुजरात में देवभूमि द्वारका जिले के जाम खंभालिया नगर में भारी बारिश के बीच तीन मंजिला एक जर्जर इमारत गिरने से एक बुजुर्ग महिला और उसकी दो पोतियों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना शहर के गगवानी फली इलाके में मंगलवार शाम हुई और शवों को छह घंटे चले बचाव अभियान के बाद बरामद किया जा सका।

पुलिस ने बताया कि मलबे में फंसे पांच अन्य लोगों को स्थानीय लोगों ने निकाल लिया।

पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने भारी बारिश से इमारत ढहने के बाद पीड़ितों पर गिरे मलबे को हटाया।

मृतकों की पहचान केशरबेन कंजारिया (65), प्रीतिबेन कंजारिया (15) और पायलबेन कंजारिया (18) के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के जिलों में भारी बारिश जारी है, जिससे निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। उन्होंने बताया कि बांधों में क्षमता से अधिक पानी भर गया है और मानसूनी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

भाषा नोमान पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)