Guidelines For Fireworks: त्योहारों में आतिशबाजी को लेकर सरकार के सख्त निर्देश, पटाखे फोड़ने के लिए मिलेगा सिर्फ दो घंटे का समय, आदेश जारी |

Guidelines For Fireworks: त्योहारों में आतिशबाजी को लेकर सरकार के सख्त निर्देश, पटाखे फोड़ने के लिए मिलेगा सिर्फ दो घंटे का समय, आदेश जारी

Guidelines For Fireworks: त्योहारों में आतिशबाजी को लेकर सरकार के सख्त निर्देश, पटाखे फोड़ने के लिए मिलेगा सिर्फ दो घंटे का समय, आदेश जारी

Edited By :  
Modified Date: October 17, 2024 / 05:27 PM IST
,
Published Date: October 17, 2024 5:27 pm IST

झारखंड। Guidelines For Fireworks: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में हर कोई तैयारियों में लगा हुआ है। दशहरा के बाद अब कुछ ही दिनों में दिवाली और छठ पूजा का त्योहार आने वाला है। दिवाली का त्योहार बिना आतिशबाजी के अधूरा सा लगता है। ऐसे में हर कोई  रंग-बिरंगे पटाखे फोड़ता है। लेकिन इन पटाखों को लेकर खबर आई है कि, अब दिवाली के समय आतिशबाजी के लिए सिर्फ दो घंटे का समय ही दिया है। जिसे लेकर सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है।

Read More: Raisen News: लड्डू बना जान का दुश्मन..! एक के बाद एक बिगड़ी एक ही परिवार के 7 लोगों की तबीयत, सभी अस्पताल में भर्ती 

दरअसल, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दीपावली, छठ और गुरु पर्व पर आतिशबाजी के लिए समय का निर्धारण कर दिया है। इन तीनों पर्व पर दो घंटे तक आतिशबाजी की जा सकेगी, जबकि क्रिसमस और न्यू ईयर पर इसके लिए मात्र 35 मिनट का समय तय किया गया है। इसे लेकर दिशा-निर्देश तैयार किए हैं। इसके अनुसार, दीपावली की रात को आठ बजे से दस बजे तक ही पटाखे चलाने की इजाजत होगी। वहीं छठ के दिन सुबह छह से आठ, गुरु पर्व पर रात आठ से दस और क्रिसमस व नववर्ष पर 31 दिसंबर की रात 11 बजकर 55 मिनट से 12:30 बजे तक आतिशबाजी की अनुमति होगी।

Read More: Surajpur Murder Accused Chandrakant Chaudhary: भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी से भी हुई थी हत्याकांड के आरोपी चंद्रकांत चौधरी की शिकायत.. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उठाये थे नियुक्ति पर सवाल लेकिन नहीं हुई थी कार्रवाई..

झारखंड हाईकोर्ट ने भी 16 अक्टूबर को एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान रांची में शहर में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण पर सख्ती से रोक लगाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि ध्वनि प्रदूषण को लेकर शिकायतें दर्ज कराने वालों के नाम हर हाल में गोपनीय रखे जाएं। इस मामले में कोर्ट ने झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश भी जारी किया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से पारित आदेश के आलोक में आतिशबाजी के लिए मापदंड निर्धारित किए हैं। झारखंड के उन शहरों में जहां वायु गुणवत्ता का स्तर अच्छा या संतोषप्रद है, वहां निर्धारित समय पर ही पटाखे चलाए जा सकेंगे। पटाखों की बिक्री को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं।

Read More: Kanker Crime News: जादू टोना के शक में बुजुर्ग की निर्मम हत्या से इलाके में मचा हड़कंप, भतीजा समते 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Guidelines For Fireworks: दिश-निर्देश के अनुसार, राज्य में 125 डेसिबल से कम क्षमता वाले पटाखों की ही बिक्री की जा सकेगी। साइलेंट जोन में 100 मीटर की परिधि में आतिशबाजी और पटाखे चलाने पर रोक रहेगी। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर वायु प्रदूषण निवारण नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को भी पत्र लिखा गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers