Guardian Sold New Born Baby due to poverty

‘बहुत गरीब हैं…पहले से ही दो बेटियां हैं…इसलिए बेच दिया नवजात को’ माता-पिता ने नवजात को बेचा

'बहुत गरीब हैं...पहले से ही दो बेटियां हैं...इसलिए बेच दिया नवजात को'! Guardian Sold New Born Baby due to poverty

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: July 3, 2022 11:05 am IST

जाजपुर:  Sold New Born Baby ओडिशा के जाजपुर जिले में एक नवजात बच्ची को उसके माता-पिता ने कथित तौर पर गरीबी के कारण बेच दिया था, जिसे बाद में मुक्त करा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Read More: ‘मेरे पास बम है’ एयरपोर्ट पर यात्री की बात सुनते ही मचा हड़कंप, जानिए फिर क्या हुआ 

Sold New Born Baby उन्होंने कहा कि यह घटना तब सामने आई जब दशरथपुर ब्लॉक के एक बाल विकास परियोजना अधिकारी ने हाल में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि सुरेश दास और उसकी पत्नी ने शिशु को एक निःसंतान दंपति को 7,000 रुपये में बेचा है।

Read More: स्पीकर के चुनाव के लिए महाराष्ट्र विधानसभा की कार्रवाई शुरू, सीएम शिंदे सदन को कर रहे सबोधित, सभी बागी विधायक मौजूद

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को चंपेईपाल गांव से बच्ची को बरामद किया गया और बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Read More: आजादी के अमृत महोत्सव पर सरकार का घर-घर पहुंचने का अभियान, प्रदेश के हर घर पर लगाया जाएगा तिरंगा 

हालांकि, माता-पिता ने अपनी बेटी को बेचने से इनकार किया है। दास ने दावा किया, ‘‘हम बहुत गरीब हैं और पहले से ही दो बेटियां हैं… इसलिए, हमने अपने एक रिश्तेदार को नवजात को देने का फैसला किया।’’

Read More: पुरात्तव विभाग ने दी जानकारी, ताजमहल के तहखानों में नहीं है हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां

 
Flowers