नई दिल्लीः GST Rate will Increase on many things महंगाई की मार झेल रही देश की जनता को एक बार फिर बड़ा झटका लगने वाला है। देश भर में 18 जुलाई से रोजमर्रा उपयोग होने वाले चीजों के दाम बढ़ जाएंगे। दरअसल, कुछ नए उत्पादों और कुछ वस्तुओं और सेवाओं पर GST की दरें 18 जुलाई से बढ़ जाएंगी। इस फैसले के बाद से कई चीजों के दाम बढ़ जाएगे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जीएसटी की 47वें बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी जानकारी दी थी कि कई चीजों में GST की दरें 18 जुलाई से बढ़ जाएगी।
Read more : सभी छात्रों को फ्री में मिलेंगे लैपटॉप, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने लिया फैसला? जानिए इसकी हकीकत
GST Rate will Increase on many things वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक 18 जुलाई से प्री-पैकेज्ड लेबल वाले कृषि उत्पादों जैसे पनीर, लस्सी, छाछ, पैकेज्ड दही, गेहूं का आटा, अन्य अनाज, शहद, पापड़, खाद्यान्न, मांस और मछली (फ्रोजन को छोड़कर), मुरमुरे और गुड़ जैसे प्रोडक्ट पर जीएसटी बढ़ जाएंगे। जिससे ये वस्तुएं महंगी हो जाएगी।
Read more : भाई के शव को गोद में लेकर बैठने बच्चे की मदद के लिए बढ़ रहे हाथ, NSUI ने ली पढ़ाई की जिम्मेदारी
– टेट्रा पैक वाले दही, लस्सी और बटर मिल्क महंगे होंगे, क्योंकि इस पर 18 जुलाई से 5% जीएसटी लगेगा, जो पहले नहीं लगता था।
– चेक बुक जारी किए जाने पर बैंकों की तरफ से लिए जाने वाले फीस पर अब 18% जीएसटी लगेगा।
– अस्पताल में 5,000 रुपये (गैर-आईसीयू) से अधिक किराए वाले कमरे पर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा।
– इसके अलावा एटलस सहित मैप और चार्ज पर अब 12 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा।
– होटलों के 1,000 रुपये प्रति दिन से कम किराए वाले रूम पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा, जो पहले नहीं लगता था।
– एलईडी लाइट्स, एलईडी लैंप पर 18 फीसदी जीएसटी लेगा जो पहले नहीं लगता था।
– ब्लेड, पेपर कैंची, पेंसिल शार्पनर, चम्मच, कांटे वाले चम्मच, स्किमर्स और केक-सर्वर्स आदि पर पहले 12 फीसदी जीएसटी लगता था, जो अब 18 फीसदी की दर से लगेगा।
– 18 जुलाई से रोपवे के जरिए यात्रियों और सामानों को लेकर आना-जाना सस्ता हो जाएगा, क्योंकि इस पर जीएसटी दर 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है।
– स्प्लिंट्स और अन्य फ्रैक्चर उपकरण, शरीर के कृत्रिम अंग, बॉडी इंप्लाट्स, इंट्रा ओक्यूलर लेंस पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है।
– इंधन की लागत से माल ढुलाई करने वाले ऑपरेटरों के किराए पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत हो जाएगा।
– डिफेंस फोर्सेज के लिए इंपोर्ट की जाने वाली कुछ खास वस्तुओं पर IGST लागू नहीं होगी।
मोहम्मद रफी के बेटे ने अपने पिता के जीवन पर…
1 hour ago