जीएसएलवी-एफ15 का एकीकरण पूरा, प्रक्षेपण के लिए तैयार : इसरो |

जीएसएलवी-एफ15 का एकीकरण पूरा, प्रक्षेपण के लिए तैयार : इसरो

जीएसएलवी-एफ15 का एकीकरण पूरा, प्रक्षेपण के लिए तैयार : इसरो

Edited By :  
Modified Date: January 26, 2025 / 06:12 PM IST
,
Published Date: January 26, 2025 6:12 pm IST

बेंगलुरु, 26 जनवरी (भाषा) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने रविवार को कहा कि इसके रॉकेट जीएसएलवी-एफ15 को उपग्रह एनवीएस-02 से जोड़ने का कार्य पूरा हो गया है।

अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि स्वदेशी क्रायोजेनिक चरण वाला जीएसएलवी-एफ15 रॉकेट 29 जनवरी को लॉन्च होने के लिए तैयार है, जिसमें उपग्रह एनवीएस-02 भी शामिल है।

श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से यह 100वां मिशन होगा।

एजेंसी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जीएसएलवी-एफ15 का एकीकरण पूरा हो गया है! लॉन्च होने में 3 दिन से भी कम समय बचा है! हमारे साथ जुड़ें क्योंकि हम नयी उपलब्धि हासिल करने जा रहे हैं।’’

इसरो ने कहा कि जीएसएलवी-एफ15 एनवीएस-02 उपग्रह को ‘जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट’ में स्थापित करेगा और प्रक्षेपण सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे प्रक्षेपण स्थल से होगा।

एनवीएस-01, दूसरी पीढ़ी के उपग्रहों में से पहला है। इसे 29 मई 2023 को जीएसएलवी-एफ12 के जरिये लॉन्च किया गया था।

एनवीएस-02, एनवीएस श्रृंखला का दूसरा उपग्रह है।

इसरो के अनुसार, ‘नेविगेशन विद इंडियन कांस्टेलेशन’ (नाविक) भारत की स्वतंत्र क्षेत्रीय दिशा-सूचक उपग्रह प्रणाली है।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers