जीआरएसई बांग्लादेश के लिए समुद्र में उपयोग की जाने वाली ‘टग’ बनाएगा |

जीआरएसई बांग्लादेश के लिए समुद्र में उपयोग की जाने वाली ‘टग’ बनाएगा

जीआरएसई बांग्लादेश के लिए समुद्र में उपयोग की जाने वाली ‘टग’ बनाएगा

:   Modified Date:  July 1, 2024 / 03:19 PM IST, Published Date : July 1, 2024/3:19 pm IST

कोलकाता, एक जुलाई (भाषा) सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) शिपयार्ड गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई) लिमिटेड ने बांग्लादेश के लिए एक समुद्री ‘टग’ बनाने के लिए देश के रक्षा मंत्रालय के साथ सोमवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

समझौते पर जीआरएसई के निदेशक (जहाज निर्माण) कमांडर शांतनु बोस (सेवानिवृत्त) और बांग्लादेश के रक्षा मंत्रालय के रक्षा खरीद महानिदेशालय में खरीद निदेशक (नौसेना) कमांडर ए.के.एम. मारुफ हसन की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।

जीआरएसई द्वारा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई को दी गई जानकारी के अनुसार, लगभग 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर कीमत का यह जहाज अनुबंध के अनुसार 24 महीने के भीतर बांग्लादेश को सौंप दिया जाएगा।

यह जहाज लगभग 61 मीटर लंबा और 15.80 मीटर चौड़ा होगा। टग का मुख्य रूप से उपयोग समुद्र में बड़े पोतों को खींचने के लिए किया जाएगा। इस जहाज में समुद्र में बचाव कार्य करने की भी क्षमता होगी।

भाषा शफीक सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers