मुंबईः Groom Runs Away Before Suhagrat दुष्कर्म के मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपी को दोषी ठहराते हुए 7 साल कैद की सजा सुनाई है, साथ ही 15000 रुपए जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट में पीड़िता ने जो सबूत पेश किए थे, वो सही पाया गया और इसी के आधार कोर्ट ने आरोपी को सजा सुनाई है।
Read More: SSC CGL की परिक्षा में बड़ा बदलाव, अब चयन के लिए होंगे सिर्फ ये मापदंड ….देखें
Groom Runs Away Before Suhagrat मिली जानकारी के अनुसार मामला 2010 का है, जब एक युवक और कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की के बीच प्यार हो गया। प्यार में पड़े दोनों प्रेमी-प्रेमिका ने साल 2015 में शादी भी कर ली, लेकिन इससे पहले भी कहानी है।
Read More: मंगलवार को हो सकती है प्रदेश के इन जिलों में तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी की एजवाइजरी
पीड़िता ने बताया कि प्यार में पड़ने के बाद आरोपी ने कई बार अलग-अलग होटल में ले जाकर कई बार अपनी हवस पूरी की। वहीं, जब बात शादी की आई तो वह मुकरने लगा। लेकिल जब लड़की ने दबाव बनाया तो वह मैरिज ब्यूरो के सहारे शादी करने के लिए राजी हो गए और दोनों ने शादी कर ली।
वहीं, शादी के बाद आरोपी हनीमून बनाने युवती को एक होटल में लेकर गया, जहां वह युवती को छोड़कर फरार हो गया। युवती आरोपी युवक को खोजती रही, लेकिन वह नहीं मिला। अंततः युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
कर्नाटक के मंगलुरु में डीजल की चोरी व भंडारण के…
7 hours ago