Groom found HIV positive on Suhagrat, Bride Shocked See the Reports

HIV positive Nikla Dulha : HIV पॉजिटिव निकला दूल्हा, सुहागरात के बाद दुल्हन भी हो गई संक्रमित, अब पुलिस से बोली- बचा लो साहब…

HIV पॉजिटिव निकला दूल्हा, सुहागरात के बाद दुल्हन भी हो गई संक्रमित, Groom found HIV positive on Suhagrat, Bride Shocked See the Reports

Edited By :   Modified Date:  July 6, 2024 / 02:53 PM IST, Published Date : July 6, 2024/2:53 pm IST

हल्द्वानी: Groom found HIV positive on Suhagrat लड़की और लड़के के बीच शादी का रिश्ता विश्वास से ही तय होता है। बिना विश्वास के शादी के रिश्ता तय नहीं पाता है। लेकिन कभी-कभी रिश्तेदार इसे तोड़ देते हैं और एक-दूसरे को धोखे में रखकर शादी तय कर देते हैं। बाद में जब इसका खुलासा होता है तो यह एक बड़ी परेशानी बन जाती है। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी से सामने आया है। यहां एड्स पीड़ित युवक ने धोखे में रखकर एक स्वस्थ लड़की से शादी कर ली। इसका खुलासा होने पर उस समय हुआ जब युवती गर्भवती हो गई। अब यह पूरा मामला थाने तक पहुंच गया है।

Read More : Rajim News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों रुपए के हीरो के साथ तस्कर गिरफ्तार, खपाने के फिराक में थे आरोपी

Groom found HIV positive on Suhagrat मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के वनभूलपुरा इलाके का है। 10 जून 2020 को युवती की शादी क्षेत्र के ही रहने वाले एक युवक से हुई थी। 31 जुलाई 2021 को उसने एक बेटे को जन्म दिया। घर में प्रसव होने की वजह से शिशु को इनफेक्शन हो गया, जिसकी तीन महीने बाद मौत हो गई थी। आरोप है कि बीमारी के दौरान ससुराल वालों ने बच्चे का इलाज ही नहीं होने दिया। इसी दौरान महिला की कई तरह की शारीरिक जांच हुईं तो पता चला कि वह एचआईवी पॉजिटिव हो चुकी है। पूछताछ करने पर पता चला कि उसका पति पहले से ही एचआईवी पॉजिटिव था, जिसका स्थानीय हकीम से उपचार भी चल रहा था। पीड़िता का आरोप है कि शादी के समय उससे यह बात छिपाई गई थी।

Read More : Congress Leaders Resign Party: नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, नपं अध्यक्ष सहित पार्टी के पार्षदों ने दिया इस्तीफा, ये रही वजह

पीड़ित विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मामले की पूछताछ करने पर पता चला कि उसका पति पहले से ही एचआईवी पॉजिटिव था।शादी के समय उससे यह बात छिपाई गई थी। पीड़िता ने बताया कि जब एचआईवी संक्रमण का मामला खुला तो ससुरालियों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और पांच लाख रुपये व महंगी गाड़ी की डिमांड करने लगे।

Read More : Suhagrat Leaked Video: दूल्हा-दुल्हन ने यादगार बनाने रिकॉर्ड किया सुहागरात का वीडियो, धोखे से हो गया वायरल, दुल्हन कह रही- कुछ नया करते हैं

दो साल पहले जबरन गर्भपात कराने का आरोप

पीड़िता का आरोप है कि वर्ष 2022 में दोबारा गर्भवती होने पर उसकी ननद ने बुखार की गोलियां बताकर गर्भपात की गोलियां खिला दीं, जिससे उसका गर्भपात हो गया। बीती तीन जुलाई की रात उसके पति, जेठ, सास व ननद ने मारपीट की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने पुरानी आईपीसी के दहेज एक्ट और नई भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 351(2) और 85 के तहत पीड़िता के पति, जेठ, सास, ननद समेत ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp