Groom died on stage

वरमाला के दौरान दूल्हे की मौत, स्टेज पर ही गिर गया गश खाकर, बज रहा था तेज आवाज में DJ

Edited By :  
Modified Date: March 3, 2023 / 12:45 PM IST
,
Published Date: March 3, 2023 12:45 pm IST

Groom died on stage: स्टेज पर जैसे ही जयमाला का कार्यक्रम संपन्न हुआ और दूल्हा अपनी दुल्हन के गले में माला डालकर स्टेज पर बैठा ही था वह बेहोश होकर नीचे आ गिरा। परिजनों और मेहमानों ने उसे फ़ौरन अस्पताल भेजा लेकिन यहाँ डॉक्टरों ने जो खबर सुनाई वह सुनकर शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। दूल्हे की मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों के मुताबिक़ दूल्हे को हार्ट अटैक आया था। हैरान कर देने वाला यह पूरा मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा का बताया जा रहा हैं।

ओम माथुर के बयान पर कांग्रेस का तंज, कहा ‘डॉ रमन और बृजमोहन समेत सभी 14 विधायकों का भी कटेगा टिकट’

Groom died on stage: जानकारी के मुताबिक़ यहाँ बुधवार की रात परिहार प्रखंड के मनिथर गांव से सुरेंद्र कुमार की बारात आई थी। बारात आने के बाद शादी की रस्म अदायगी चल रही थी। द्वार पूजा सहित अन्य रीति-रिवाज हो गया था, महिलाएं पारंपरिक मंगल गीत गा रही थीं। इस बीच, जयमाल का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया। जयमाल के लिए स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन पहुंच गए। जयमाल के बाद अचानक दूल्हा बोहोश होकर स्टेज पर ही गिर पड़ा। दूल्हे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

इस राज्य के लिए BJP की बड़ी प्लानिंग, बदल दिया जाएगा मुख्यमंत्री, किसी महिला को सौंपी जा सकती हैं कमान

Groom died on stage: ग्रामीणों के मुताबिक, जयमाल के बाद दोनों पक्षों के लोगों की दूल्हा और दुल्हन के साथ फोटोग्राफी भी हो चुकी थी। ग्रामीण बताते हैं कि दूल्हा सुरेंद्र ने दरवाजा लगने के समय डीजे की आवाज कम करने की बात कही थी, लेकिन उसकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया। इस घटना के दूल्हे और दुल्हन के गांव में मातम पसर गया। चिकित्सकों के मुताबिक सुरेंद्र की मौत हार्ट अटैक से होने की संभावना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers