इटावा: Groom Crushed Five Relatives in marriage जिले से शादी समारोह के दौरान दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल दूल्हे ने दहेज में मिली कार कार टेस्ट ड्राइव करते हुए शादी में आए 5 मेहमानों को कुचल दिया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक महिला का शव पीएम के लिए भेज दिया है और घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है।
Groom Crushed Five Relatives in marriage मिली जानकारी के अनुसार दूल्हा अरुण कुमार को तिलक के दौरान दुल्हन के परिवार की ओर से उपहार में मिली कार की चाबी सौंपी गयी और उन्होने इसके तुरंत बाद नई कार को टेस्ट ड्राइव करने का फैसला किया जबकि उन्हे कार चलाना नहीं आता था। कार का इंजन ऑन किया और ब्रेक लगाने की बजाय एक्सीलेटर दबा दिया। जिससे कार पास में खड़े रिश्तेदारों से जा टकराई।
Read More: जवान ने की आत्महत्या, खुद को सर्विस राइफल से मारी गोली
इस घटना में सरला देवी नाम की एक 35 वर्षीय महिला की कुचलकर मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 10 साल की एक बच्ची भी शामिल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद घर में मातम का महोल है।
बताया जा रहा है कि दूल्हे अरुण कुमार को कार चलाना नहीं आता था लेकिन उसने अपने दोस्तों के कहने पर कार स्टार्ट कर दी और वह कार की स्पीड को संभाल नहीं सका, कार वहां मोजूद भीड़ की तरफ बड़ी जिसकी चपेट में कई लोग आ गए। घटना के बाद वहां अफरातफरी का महोल हो गया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां एक महिला की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मृतक महिला दूल्हे की रिश्ते में चाची लगती है।