groom arrived with a procession in 51 tractors

‘ट्रैक्टर है किसानों की पहचान’ एक-दो नहीं बल्कि 51 ट्रैक्टर में बारात लेकर पहुंचा माटी पूत्र दूल्हा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

'ट्रैक्टर है किसानों की पहचान' एक दो नहीं बल्कि 51 ट्रैक्टर में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा! groom arrived with a procession in 51 tractors

Edited By :  
Modified Date: June 13, 2023 / 02:20 PM IST
,
Published Date: June 13, 2023 2:20 pm IST

बाड़मेर। groom arrived with a procession in 51 tractors अपनी शादी में बारात को लेकर हर ​दूल्हे के मन में ये रहता है कि अपनी बारात कुछ हटके निकले। आपने देखा भी होगा कि दूल्हा अपनी बारात बाजा, घोड़ा, हाथी या महंगी कार में निकालते है। लेकिन आज हम एक ऐसे बारात के बारे में बताने जा रहे हैं जो ने तो कोई हाथी और न कोई घोड़ा लेकर बारात पहुंचा है। बल्कि दूल्हा कुछ इस अंदाज में बारात लेकर पहुंचा है, जो इन दिनों काफी चर्चाओं में है।

Read More: शुक्र के महागोचर से बदलेगा इन तीन राशि वालों का भाग्य, पैसों की बारिश के साथ मिलेगी करियर और कारोबार में तरक्की 

groom arrived with a procession in 51 tractors राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक अनोखा बारात देखने को मिला है, जो इन दिनों काफी चर्चा में है। पश्चिमी राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके के रहने वाला एक किसान का बेटा ने अपनी बारात में न हाथी लेकर गया और न ही घोड़ा में गया। दूल्हा समेत सभी बाराती ट्रैक्टर पर सवार होकर बारात गए। हैरानी की बात ये है कि दूल्हा 5— 10 नहीं एक साथ 51 ट्रेक्टर बारात लेकर गया। जानकारी के अनुसार दूल्हा खुद ट्रैक्टर चलाकर पहुंचा है।

Read More: ‘सूपा बोले तो बोले, अब चलनी भी बोल रही…’, नेता प्रतिपक्ष ने PCC चीफ पर साधा निशाना 

दरअसल, गुडामलानी गांव के मूल निवासी प्रकाश चौधरी की शादी रोली गांव की मूल निवासी ममता से हुई। सोमवार सुबह बारात दूल्हे के घर से 51 किलोमीटर दूर स्थित रोली गांव के लिए रवाना हुई। 51 ट्रैक्टरों पर 200 से अधिक बाराती सवार थे।

Read More: उत्तर बस्तर में नक्सलियों को तगड़ा झटका, 5 लाख रुपए की इनामी नक्सली सुनीता ढेर, बेहद खूंखार थी ये महिला माओवादी

दूल्हे ने बताया कि ‘मेरे परिवार का मुख्य व्यवसाय खेती है। हर कोई कृषि में है। साथ ही, एक ट्रैक्टर को किसान की पहचान माना जाता है। मेरे पिता की बारात एक ट्रैक्टर पर निकली। इसलिए, सभी ने सोचा कि 51 क्यों नहीं हो सकते।” मेरे लिए ट्रैक्टर?”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers