इंफाल, 17 दिसंबर (भाषा) मणिपुर की राजधानी इंफाल में कुछ अज्ञात बदमाशों ने यहां उरीपोक खाईदेम लेइकाई इलाके में प्राथमिक स्कूल के एक शिक्षक के आवास के पास एक ग्रेनेड रख दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक यह ग्रेनेड आज सुबह परिवार के सदस्यों को आवासीय गेट के पास मिला।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने कहा, ‘‘इंफाल पश्चिम जिले में इंफाल पुलिस थाने के अंतर्गत उरीपोक खाईदेम लेइकाई लेन स्थित प्राथमिक शिक्षक खोमद्रम प्रमोद (47) के आवास पर बदमाशों ने एक ग्रेनेड रख दिया।’’
इस बीच, स्थानीय लोगों ने खोमद्राम के आवास पर हथगोला रखे जाने के विरोध में धरना दिया।
भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मणिपुर में शिक्षक के घर के पास ग्रेनेड पाया गया
16 mins ago