नोएडा (उत्तर प्रदेश), 21 अक्टूबर (भाषा) ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में एक व्यक्ति के अपने पालतू कुत्ते को बुरी तरह पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर आने पर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन समेत अनेक लोगों ने गहरी नाराजगी जाहिर की जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
थाना इकोटेक-तीन के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि वीडियो बुधवार रात सोशल मीडिया पर आया जिसमें एक व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते को पीटता और उसे जमीन पर पटकता दिख रहा है।
इस वीडियो को लेकर अभिनेत्री रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर कहा कि ‘‘आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।’’
उन्होंने बताया कि जांच करने पर पता चला कि घटना महागुन मंत्र सोसाइटी की है और कुत्ते को पीटते दिख रहे व्यक्ति की पहचान हरिशंकर गुप्ता (40) के रूप में हुई है।
पांडे ने बताया, ‘‘सोशल मीडिया पर प्रसारित धुंधले से वीडियो में कुत्ते को पीटने का आरोपी महिला प्रतीत हो रहा था लेकिन जांच में पता चला कि वह पुरुष है जो महिलाओं जैसे कपड़े पहनता है और लंबे बाल रखता है।’’
भाषा सं खारी मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हिंदी सीखने पर मेरा मजाक उड़ाया गया: सीतारमण
2 hours ago