नई दिल्ली: देश की राजधानी नई दिल्ली में ऑटो चलाने वालों के लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने एक नया ऑर्डर रिलीज कर दिया है। (GPS Tracker On Auto Rikshaw) आपको बता दे कि दिल्ली परिवहन विभाग ने ऑटो चालकों को GPS ट्रैकिंग लगाने का निर्देश दिया है और इसकी अवहेलना करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। अब परिवहन विभाग ऑटो चालकों पर लगातार दबाव बना रहा है ताकि वह जीपीएस ट्रैकर लगवाएँ।
आपको बता दे कि दिल्ली में 75000 ऑटो रिक्शा है जिनमें से कुछ हजार पर ही GPS ट्रैकिंग लगी हुई है। दिल्ली परिवहन विभाग ने 2020 से ही यह नियम लागू कर दिया था लेकिन उसे समय कोरोना आ जाने की वजह से और ऑटो चालकों को नियमों में कुछ परेशानी होने की वजह से यह लागू नहीं हुआ। इसलिए उस समय सरकार ने कोई भी कड़ा रुख नहीं अपनाया, लेकिन अब लगातार ऑटो चालकों पर GPS ट्रैकिंग लगाने का दबाव बना रही है। अब सरकार ने ऑटो रिक्शा चालकों को नोटिस भेजने भी शुरू कर दिया है।
Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर बप्पा को लगाएं इन चीजों का भोग
ऑटो संगठन से जुड़े हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के किशन वर्मा ने बताया कि 14 सितंबर से ही लोगों के पास ऐसे नोटिस आना शुरू हो गए थे। इन नोटिस के जरिए जल्द से जल्द ऑटो में GPS ट्रैकिंग लगवाने का निर्देश दिया गया है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि यात्रियों के साथ ही ऑटो चालक और ऑटो की सुरक्षा हो सके।