GOVT Will Give Forceful Retirement of 50+ Age Employees

50 से अधिक उम्र वाले सरकारी कर्मचारी हो जाएं सावधान…जा सकती है नौकरी! 15 अगस्त तक तैयार हो जाएगी कुंडली

50 से अधिक उम्र वाले सरकारी कर्मचारी हो जाएं सावधान...जा सकती है नौकरी! GOVT Will Give Forceful Retirement of 50+ Age Employees

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: July 28, 2022 4:48 pm IST

लखनऊः GOVT Will Give Forceful Retirement  ऑफिस में कुर्सी तोड़ रहे सरकारी कर्मचारियों की जल्द ही सामत आने वाली है। जी हां प्रदेश सरकार ने अब 50 से अधिक उम्र के कर्मचारियों को जबरन रिटायरमेंट देने की पूरी तैयारी कर ली है और 31 जुलाई तक फैसला करना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, 15 अगस्त तक स्क्रीनिंग कमेटी को फैसला करते कार्मिक विभाग को देनी होगी। विभागाध्यक्षों को इस संबंध में निर्देश दे दिया है।

Read More: PM Kisan: पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़ा, जिले के 8700 किसानों को भेजा गया रिकवरी नोटिस, बड़ी संख्या में अपात्र ले रहे थे लाभ

GOVT Will Give Forceful Retirement  मिली जानकारी के अनुसार स्क्रीनिंग कमेटी 31 मार्च 2022 को 50 साल की आयु पूरी करने वालों के नामों पर विचार करेगी। यह आयु पूरी करने वाले किसी सरकारी सेवक के मामले में स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष प्रस्ताव रखकर यदि उसे सेवा में बनाए रखने का फैसला एक बार कर लिया जाता है, तो स्क्रीनिंग कमेटी के सामने उसके नाम को फिर से रखने की जरूरत नहीं है।

Read More: करण ने निकाली भड़ास, बोले – मैं नफरत और गुस्से को संभाल नहीं पाया 

नियुक्ति प्राधिकारी के समक्ष ऐसे कर्मी के मामलों में यदि कोई महत्वपूर्ण तथ्य आता है तो किसी भी समय उसे जनहित में अनिवार्य सेवानिवृत्त करने का फैसला किया जा सकेगा या फिर मामला अनुवर्ती स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष रखने का फैसला हो सकता है।

Read More: 21 दिन के भीतर सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी सौगात, खुद केंद्रीय मंत्री ने किया ऐलान

बताया जा रहा है कि सरकार के इस आदेश से वे कर्मचारी बिल्‍कुल प्रभावित नहीं होंगे जो जिस पद पर हैं उसके लिए उपयोगी हैं। जिनका प्रदर्शन बेहतर है और जो अपने काम को पूरी निष्ठा से कर रहे हैं। जिन कर्मचारियों पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं और जिस कर्मचारी पर कोई जांच न हो रही हो, ऐसे कर्मचारी समय पर ही रिटायर होंगे। किसी कर्मचारी को रिटायर करने से पहले स्‍क्रीनिंग कमेटी इन सभी पहलुओं पर गहनता से विचार करके निर्णय लेगी।

Read More: देश की राजधानी में भी दिखी छत्तीसगढ़िया संस्कृति की झलक, छत्तीसगढ़ भवन में धूमधाम से मना हरेली तिहार