Govt was Collapsed due to Indira gandhi

इंदिरा गांधी की वजह से गिर गई थी सरकार, किया था आपातकाल का विरोध नहीं करने का अनुरोध, यहां के सीएम ने किया खुलासा

इंदिरा गांधी की वजह से गिर गई थी सरकार, किया था आपातकाल का विरोध नहीं करने का अनुरोध! Govt was Collapsed due to Indira gandhi

Edited By :  
Modified Date: March 12, 2023 / 09:06 AM IST
,
Published Date: March 12, 2023 8:00 am IST

कोयंबटूर: Govt was Collapsed due to Indira gandhi तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने शनिवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उनकी पार्टी द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (द्रमुक) से आपातकाल का विरोध नहीं करने का अनुरोध किया था लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री दिवंगत एम. करुणानिधि ने लोकतंत्र को अपनी सरकार से ऊपर रखकर इसका विरोध किया जिसके कारण उनकी सरकार गिर गई।

Read More: 500 रुपए के पुराने नोट के बदले मिल रहे हैं 5 लाख रुपए, नोटबंदी के बाद बचे 500 रुपए के नोट आपको बना देंगे लखपति

Govt was Collapsed due to Indira gandhi स्टालिन ने यहां विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री गांधी ने करुणानिधि को यह संदेश देने के लिए अपने दूत भेजे थे कि उन्हें 1975 में लागू आपातकाल का विरोध नहीं करना चाहिए और यदि उन्होंने इस अनुरोध पर ध्यान नहीं दिया तो द्रमुक सरकार को बर्खास्त किया जा सकता है। स्टालिन की इस जनसभा के दौरान अन्नाद्रमुक और डीएमडीके सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के 4,000 से अधिक लोग द्रमुक में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि गांधी ने “खुद को एक संकट से बचाने” के लिए देश में आपातकाल लगाया था, जिसके बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया गया और कई नेताओं के खिलाफ कठोर आंतरिक सुरक्षा अधिनियम (मीसा) के तहत मामले दर्ज किए गए। स्टालिन ने कहा, “तब तमिलनाडु में हमारी सरकार थी। उस समय कलैगनार (करुणानिधि) के लिए एक संदेश आया। कहां से? दिल्ली से। मैडम इंदिरा गांधी के दूतों ने उन्हें सूचित किया कि (आपको) आपातकाल का विरोध नहीं करना चाहिए और यदि विरोध किया तो, (द्रमुक) सरकार एक सेकंड में गिर जाएगी।”

Read More: भव्य राम मंदिर के लिए यहां से अयोध्या भेजी जाएगी सागौन की लकड़ी, होगा बड़ी रैली का आयोजन

हालांकि, करुणानिधि ने उनसे कहा कि उन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं है और लोकतंत्र उनके लिए महत्वपूर्ण है। बाद में यहां मरीना में आयोजित एक जनसभा में स्टालिन ने कहा कि करुणानिधि ने आपातकाल के खिलाफ एक प्रस्ताव पेश किया, जिसके तुरंत बाद द्रमुक सरकार को बर्खास्त कर दिया गया। उन्होंने कहा, “हम सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।” जनसभा के दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आने वाले चुनावों में सभी 40 सीटों (तमिलनाडु की 39 और पुडुचेरी की एक सीट) को जीतने के लिए कड़ी मेहनत करने का आग्रह किया। लोगों ने हाल में इरोड पूर्वी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में गठबंधन सहयोगी-कांग्रेस को शानदार जीत देकर एसपीए को स्पष्ट जनादेश दिया है।

Read More: ‘दारू से पिताजी को मिलेगी शांति’ अंतिम यात्रा से पहले बेटों ने लाश को पिलाई शराब 

स्टालिन ने कहा कि इरोड पूर्वी सीट पर जीत तमिलनाडु के लोगों को दिए गए सुशासन और योजनाओं को दर्शाती है जिसमें महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा और सरकारी स्कूलों में छठी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़कियों को एक हजार रुपये देना शामिल है। उन्होंने दावा किया कि कुछ दल भ्रम पैदा करने और धर्म एवं जाति के नाम पर हिंसा भड़काने की कोशिश में हैं तथा वे द्रमुक को सत्ता से बेदखल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन द्वारा सभी 40 सीटें जीतना उन्हें उचित जवाब होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि द्रमुक अन्य राज्यों में गठबंधन सहयोगियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का गठन सत्ता के लिए नहीं, बल्कि गरीबों, दबे-कुचलों और किसानों की सेवा के लिए किया गया था और 2021 में छठी बार सत्ता में आने से पहले पार्टी ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers