जयपुर: Online Patta Application पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू जाति के परिवारों को 2 अक्टूबर को एक साथ ऑनलाइन पट्टे दिये जायेंगे। साथ ही कहा कि विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों को त्वरित गति से समय पर पूरा करें। पंचायती राज मंत्री सोमवार को शिक्षा संकुल के सभागार में पंचायती राज विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। सर्वप्रथम उन्होंने अधिकारियों को हरियालो राजस्थान अभियान को सफल और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Online Patta Application उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन अभियान के बारे में कहा कि भारत में राजस्थान सबसे स्वच्छ राज्य दिखना चाहिए। ठोस व तरल कचरा प्रबंधन पर फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि जिनके पास शौचालय नहीं है उनका सर्वे किया जाए। ग्रामीण परिवारों को चिन्हित करके शौचालय बनाने और उनका उपयोग करने के बारे में जागरुक किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 01 करोड़ 09 लाख शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। साथ ही तरल कचरा प्रबंधन के लिए पॉलिसी बनाकर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
पंचायती राज मंत्री दिलावर ने पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए उपस्थित अधिकारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सभी संकल्प लें कि पॉलिथीन का उपयोग नहीं करेंगे और ना ही करने देंगे। पॉलिथीन का उपयोग प्रतिबंधित है। अपने परिवार में भी कड़ाई से पालन करें। प्लास्टिक की पानी की बोतल का भी उपयोग नहीं होना चाहिये। बच्चों को भी स्वच्छता के बारे में जानकारी दी जाए। बच्चे जिद्दी होते है वे अपनी जिद्द से परिवार वालों को समझाएंगे।
पंचायती राज मंत्री ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि परंपरागत तरीके से बने हुए कुंड, बावड़ी, तालाब एवं एनीकट जैसी जल संरचनाओं की सफाई, जीर्णोद्धार, मरम्मत व गहराई के लिए मिट्टी निकालने का कार्य जनसहभागिता से करवाया जाए। तालाबों के केचमेंट एरिया खाली करवायें और वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण करवाया जाए।
पंचायती राज मंत्री दिलावर ने स्वामित्व योजना को व्यवहारिक बनाने, सभी के साथ समानता का व्यवहार करने के बारे में निर्देश दिए। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत स्ट्रक्चर बनाकर पानी को रोकने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अटल भूजल योजना, महानरेगा एवं अन्नपूर्णा रसोई योजना की भी समीक्षा की। शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन ने पॉवर पॉइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से विभागीय योजनाओं, कार्यों एवं लक्ष्यों की प्राप्ति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस बैठक में सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
प्रख्यात मलयालम लेखक एम टी वासुदेवन नायर का निधन
7 hours agoरघुबर दास के इस्तीफे से उनके बेटे से जुड़े कथित…
7 hours ago