Retirement Age Increase News : Govt Recall Retired Employees

Retirement Age Increase News: रिटायर हो चुके कर्मचारियों को वापस नौकरी देगी सरकार, रिटायरमेंट की उम्र बढ़ने के लिए लिया फैसला, अब इतनी उम्र तक कर सकेंगे नौकरी

Retirement Age Increase News: रिटायर हो चुके कर्मचारियों को वापस नौकरी देगी सरकार, रिटायरमेंट की उम्र बढ़ने के लिए लिया फैसला, अब इतनी उम्र तक कर सकेंगे नौकरी

Edited By :  
Modified Date: November 16, 2024 / 12:34 PM IST
,
Published Date: November 16, 2024 12:34 pm IST

देहरादून: Retirement Age Increase News संविदा कर्मचारियों के बाद सरकारी कर्मचारियों के ​रिटायरमेंट की उम्र का मुद्दा गरमाते जा रहा है। हालांकि कई राज्यों की सरकार ने रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ाने के लिए विचार करने का फैसला किया है। लेकिन इस बीच हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए दो साल की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।

Read More: Agra Latest News: डॉक्टरों ने डिलीवरी करने से किया इनकार, फिर महिला ने सड़क पर ही दिया बच्चे को जन्म, अब सामने आया वीडियो

Retirement Age Increase News दरअसल रिटायरमेंट की उम्र को लेकर चतुर्थ वर्ग की एक महिला कर्मचा​री ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। महिला को 58 की उम्र में रिटायर कर दिया गया था, जिसे लेकर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। वहीं, मामले में सुनवाई करते हुए न्यायाधीश अजय मोहन गोयल ने हाईकोर्ट की खंडपीठ द्वारा इस बाबत दिए निर्णय को दोहराते हुए कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चाहे 10 मई 2001 से पहले या 10 मई 2001 के बाद नौकरी में लगा हो, वह 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक सेवा जारी रखने का अधिकार रखता है।

Read More: Jhansi Hospital Fire Incident: झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में नया अपडेट, 12 बच्चों के लापता होने की खबर, परिजनों ने किया हंगामा

हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता नारो देवी को 58 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त करने के सरकार के इरादे को गलत माना और प्रतिवादियों को निर्देश दिया कि वे याचिकाकर्ता को उस महीने के अंतिम दिन तक सेवा जारी रखने की अनुमति दें जिसमें वह सेवानिवृत्ति की 60 वर्ष की आयु प्राप्त करेगी। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट की खंडपीठ ने सेवानिवृत्ति आयु को लेकर चतुर्थ श्रेणी (Group D Employee) कर्मचारियों को बड़ी राहत दी थी। हिमाचल हाई कोर्ट ने सुक्खू सरकार (Sukhu Government) को आदेश दिए थे कि सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 60 वर्ष की आयु पूरा करने पर ही सेवानिवृत किया जाए।

Read More: Coldplay Ahmedabad Concert Tickets 2025: Book My Show पर ऐसे बुक करें अहमदाबाद में होने वाले कॉन्सर्ट की टिकट, कुछ ही देर में शुरू होगी बिक्री

हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) ने महत्वपूर्ण व्यवस्था देते हुए स्पष्ट किया था कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से सेवानिवृत्ति की आयु को लेकर किया जा रहा भेदभाव गैर-कानूनी है। इसलिए जो भी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 10 मई 2001 के बाद सरकारी सेवाओं में लगे है उन्हें भी अब 60 वर्ष की आयु पूरी करने पर सेवानिवृत्त किया जाएगा।

Read More: Kanker Naxal News: जवानों और नक्सलियों के बीच खूनी खेल, मुठभेड़ में चार माओवादियों के शव बरामद! दोनों तरफ से अभी भी फायरिंग जारी

हाई कोर्ट ने सरकार को आदेश दिए थे कि जिन कर्मचारियों को 60 वर्ष की आयु से पहले रिटायर कर दिया गया है उन्हें वापस नौकरी के लिए वापस बुलाए और उन्हें 60 वर्ष की आयु पूरी करने पर ही रिटायर करे। प्रार्थी ने इन आदेशों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उसे 60 वर्ष की आयु तक सेवा जारी रखने के आदेशों की मांग की थी।

Read More: PM Awas Yojana Apply Online: मोदी सरकार ने बढ़ाया पीएम आवास योजना का दायरा, अब इन्हें भी मिलेगा योजना का लाभ, जानिए कैसे ​करें आवेदन

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers