तिरुवनंतपुरम: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खत्म होने के बाद देश के कई राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है। वहीं, जहां संक्रमण अधिक है वहां अभी भी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू है। इसी बीच खबर आ रही है केरल सरकार कोरोना गाइडलाइन को 5 अगस्त से आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। अब से केवल रविवार को ही लॉकडाउन लगाया जाएगा, जबकि शनिवार को सामान्य दिन की तरह काम किया जाएगा।
संशोधित लॉकडाउन मानदंडों की घोषणा करते हुए, स्वास्थ्य राज्य मंत्री बनी वीना जॉर्ज ने कहा कि लॉकिंग की विधि प्रति 100 जनसंख्या पर कोविड रोगियों के प्रतिशत के आधार पर परीक्षण सकारात्मकता दर पर आधारित थी, हालांकि अब यह प्रति 1,000 जनसंख्या पर मामलों पर आधारित होगी।
Read More: Tokyo Olympics 2020: भारत के नाम एक और मेडल पक्का, रवि कुमार दहिया ने दर्ज की शानदारी जीत
वहीं, अब से उन क्षेत्रों की सभी दुकानें, जहां ट्रिपल लॉकडाउन मानदंड नहीं हैं। इन क्षेत्रों में दुकानें सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक खुल सकेंगी।
Govt of Kerala extends #COVID19 guidelines with effect from 12 am of 5th August. pic.twitter.com/q2rEB6OohV
— ANI (@ANI) August 4, 2021
दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण 400 से…
5 hours ago