सरकार 463 पुलिसकर्मियों को ‘केंद्रहय गहमंत्री दक्षता पदक’ के लिए नामित किया |

सरकार 463 पुलिसकर्मियों को ‘केंद्रहय गहमंत्री दक्षता पदक’ के लिए नामित किया

सरकार 463 पुलिसकर्मियों को ‘केंद्रहय गहमंत्री दक्षता पदक’ के लिए नामित किया

Edited By :  
Modified Date: October 31, 2024 / 01:06 PM IST
,
Published Date: October 31, 2024 1:06 pm IST

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रीय संगठनों के 463 पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों की मान्यता और उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2024 के ‘केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक’ के लिए नामित किया गया है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ये पुरस्कार विशेष अभियानों, जांच और फोरेंसिक विज्ञान में असाधारण सेवा के लिए प्रदान किए जाते हैं।

इसमें कहा गया है कि वर्ष 2024 के लिए विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों (सीपीओ) के 463 कर्मियों को पदक प्रदान किया जाना है।

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में शुरू किया गया ‘केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक’ सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाएगा।

इस पदक की घोषणा हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर की जाती है।

भाषा हक

हक रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)