Sarkari Naukri 2022: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए। 10वीं पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं को सरकारी नौकती करने का मौका देने जा रहे है भारतीय डाक विभाग। डाक विभाग ने मेल मोटर सर्विस के तहत ड्राइवर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी हो गई है। अभ्यर्थी 26 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दी ये चेतावनी, इन जिलों में यलो अलर्ट जारी
Sarkari Naukri 2022: इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 18 रिक्त पदों को भरा जाएगा। यह भर्ती कर्नाटक पोस्टल सर्कल विभाग की ओर से निकाली गई है। अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन के अनुसार निर्धारित अंतिम तिथि या उससे पहले तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों के लिए उन्हें रजिस्टर्ड डाक के जरिए ही आवेदन करना होगा।
ये भी पढ़ें- आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा कर सरपंच बनी महिला, चलाने लगी गांव की सरकार, अब काट रही कोर्ट के चक्कर
Sarkari Naukri 2022: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी के पास हैवी ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 27 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के आवेदक को 5 वर्ष की छूट दी गई है। इन पदों पर आवेदकों का चयन शैक्षणिक योग्यता और ड्राइविंग टेस्ट के जरिए किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- प्रभु श्री राम की कर्मभूमि को लीज पर देगी सरकार? सीएम ने दिए ये निर्देश, विपक्ष ने लिया आड़े हाथों
Sarkari Naukri 2022: सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाएं।
संबंधित पद के लिए दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
नोटिफिकेशन के साथ आवेदन फार्म आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
अब डाउनलोड करें और दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट कर दें।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें