Govt has launched new portal for employment registration in Haryana

अब नहीं लगाने होंगे रोजगार कार्यालय के चक्कर, घर बैठे ही हो जाएगा रोजगार पंजीयन, यहां की सरकार ने युवाओं को दी खुशखबरी

अब नहीं लगाने होंगे रोजगार कार्यालय के चक्कर, घर बैठे ही हो जाएगा रोजगार पंजीयन, Govt has launched new portal for employment registration in Haryana

Edited By :   Modified Date:  June 19, 2023 / 08:56 PM IST, Published Date : June 19, 2023/5:58 pm IST

शिमलाः Govt has launched new portal for employment registration हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को कहा कि राज्य में नौकरी चाहने वालों को अब खुद को पंजीकृत कराने के लिए रोजगार कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि राज्य सरकार एक नयी ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली लेकर आई है।

Read More :पंडित माधवराव सप्रे स्मृति महोत्सव में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, GPM जिले को दी 44 करोड़ रुपए के विकासकार्यों की सौगात 

Govt has launched new portal for employment registration सुक्खू ने कहा कि श्रम एवं रोजगार विभाग ने एक नया सॉफ्टवेयर ईईएमआईएस (रोजगार विनिमय प्रबंधन सूचना प्रणाली) विकसित किया है, जो पूरी तरह से परिचालन में है और आवेदक बिना किसी वित्तीय प्रभाव के ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, “रोजगार कार्यालयों में जाने की 50 से अधिक वर्ष पुरानी प्रथा को अब एक अधिक सुविधाजनक ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली से बदला जा रहा है।”

Read More : कोरबा अग्निकांड: अस्पताल में प्रभावितों से मिले जिला कलेक्टर और एसपी, जाना हालचाल, समुचित इलाज के दिए निर्देश

बयान में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति रोजगार कार्यालय जाए बिना ऑनलाइन या लोक मित्र केंद्र के माध्यम से पंजीकरण करा सकता है। व्यक्ति सभी आवश्यक दस्तावेजों को ऑनलाइन पंजीकृत व अपलोड कर सकता है और पंजीकरण के प्रमाण को ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।