नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने 2025-26 में अनुमानित 277 गीगावाट बिजली की अधिकतम मांग को पूरा करने के लिए कई कदम उठाए हैं।
ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 2024-25 (फरवरी तक) के लिए अखिल भारतीय अधिकतम मांग 2,49,856 मेगावाट थी, जो 30 मई, 2024 को पूरी हुई।
उन्होंने कहा कि इस अधिकतम मांग को केवल 2 मेगावाट के मामूली अंतर के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
नाइक ने कहा कि 20वें विद्युत ऊर्जा सर्वेक्षण की मध्यावधि समीक्षा के अनुसार 2025-26 में 277 गीगावाट की अधिकतम मांग की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘देश मौजूदा और निर्माणाधीन क्षमताओं के इष्टतम उपयोग के साथ इस अनुमानित मांग को पूरा करने के लिए आश्वस्त है।’’
भाषा वैभव मनीषा
मनीषा