Govt Employees Salary and Pension not Credited to Bank Account

Himachal Financial Crisis: सरकारी कर्मियों को नहीं मिला समय पर सैलरी और पेंशन.. हमलावर हुई विपक्ष, पूछा, ‘कहां है चुनाव वाली 10 गारंटी?’

कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राज्य सरकार पर लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की देनदारियां शेष हैं। इस राशि का भुगतान न कर पाने के हालात में सरकार को भारी नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है।

Edited By :  
Modified Date: September 4, 2024 / 05:18 PM IST
,
Published Date: September 4, 2024 5:18 pm IST

Govt Employees Salary and Pension not Credited to Bank Account : शिमला: वित्तीय संकट से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस महीने अपने सरकारी कर्मचारियों को सैलरी और रिटायर्ड कर्मियों को पेंशन अब तक उनके खातों में अंतरण नहीं किया हैं। इस पर विपक्षी दल भाजपा ने राज्य सरकार के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू पर हमला बोला हैं। विपक्षी दल के नेता और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सीएम को चुनाव पहले किये गए वादे भी याद दिलाये है।

Read More: CG Vyapam : छत्तीसगढ़ वन रक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा की डेट घोषित, प्रवेश पत्र के लिए व्यापंम की बेबसाइट में पंजीयन जरूरी

Himachal Pradesh Financial Crisis News and Updates

जयराम ठाकुर ने मीडिया से हुई बातचीत में कहा, आपने सत्ता हासिल करने के लिए 10 गारंटी दी। अगर वादे किए हैं तो उसे पूरा करना आपकी जिम्मेदारी है। जब हम थे तब तक हमने समय पर सैलरी और अन्य चीजें दी हैं लेकिन सुक्खू जी को आज अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए क्योंकि वह कब तक अपनी जिम्मेदारी से भागते रहेंगे।

‘जनता को कर रहे गुमराह’

Govt Employees Salary and Pension not Credited to Bank Account जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि, ‘मुख्यमंत्री जी जनता को गुमराह कर रहे हैं कि प्रदेश में वित्तीय संकट नहीं है अगर संकट नहीं है तो सैलरी और पेंशन क्यों नहीं है, विकास कार्य को बंद क्यों किया जा रहा है इसका जवाब उन्हें देने की आवश्यकता है..’

गौरतलब है कि, हिमाचल प्रदेश में ऐसा पहली दफे हुआ हैं जब सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह महीने की पहली तारीख को उनके खातों में जमा नहीं हो सकी हैं। अब सभी की पगार अगले दो-तीन दिनों में खातों में जमा होगी। सूत्रों की मानें तो आने वाले 5 सितम्बर को ट्रेजरी में पैसा आएगा।

वेतन पेंशन में कितना खर्च?

Govt Employees Salary and Pension not Credited to Bank Account बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को हर महीने वेतन देने के लिए राज्य सरकार को 1 हजार 200 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इसी तरह सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन पर हर महीने 800 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होती है। इस तरह देखा जाये तो यह खर्च 2 हजार करोड़ रुपये बनता है। फिलहाल, राज्य सरकार की ओर से वेतन 5 तारीख के बाद ही दिया जाएगा, लेकिन फिलहाल किसी के खाते में राशि नही आई है।

Read Also: Sahara Refund Latest News : निवेशकों के लिए खुशखबरी..! सहारा रिफंड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ​सुनाया ये फैसला, अब जल्द मिलेगा फंसा हुआ पैसा

कर्ज में फंसी राज्य की सरकार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमाचल प्रदेश पर फ़िलहाल करीब 94 हजार करोड़ रुपये का भारी कर्ज है। इस वित्तीय बोझ ने राज्य की माली हालत को कमजोर कर दिया है, जिसके कारण हिमाचल सरकार को पुराने लोन चुकाने के लिए नए कर्ज लेने पड़ रहे हैं। कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राज्य सरकार पर लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की देनदारियां शेष हैं। इस राशि का भुगतान न कर पाने के हालात में सरकार को भारी नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp