अहमदाबादः Govt Declares Holiday on 7 May गुजरात सरकार ने सात मई को राज्य में 26 लोकसभा सीटों पर मतदान वाले दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में इस दिन लोकसभा की सभी 26 सीट पर मतदान के अलावा विधानसभा की पांच सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान होगा। उन्होंने बताया कि राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है।
Govt Declares Holiday on 7 May अधिसूचना के मुताबिक जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 135(बी)(1) के तहत किसी औद्योगिक इकाई अथवा निर्वाचन क्षेत्र के बाहर स्थित किसी प्रतिष्ठान में काम करने वाले लोग जहां वे मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं, सात मई को वेतन के साथ अवकाश पाने के हकदार होंगे। जिन पांच विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे उनमें विजापुर, खंभात, वाघोडिया, मनावदर और पोरबंदर शामिल हैं।
Read More : बेटे की ये डिमांड पूरी नहीं कर पाया पिता… जिद करने पर हत्या कर शव को दफनाया, तीन महीने बाद हुआ खुलासा
जम्मू कश्मीर में एक कार के खाई में गिरने से…
1 hour ago