मेघालय से असम के बीच चार लेन की सड़क के लिए 24 हजार करोड़ रुपये मंजूर |

मेघालय से असम के बीच चार लेन की सड़क के लिए 24 हजार करोड़ रुपये मंजूर

मेघालय से असम के बीच चार लेन की सड़क के लिए 24 हजार करोड़ रुपये मंजूर

:   Modified Date:  July 4, 2024 / 06:56 PM IST, Published Date : July 4, 2024/6:56 pm IST

शिलांग, चार जुलाई (भाषा) मेघालय के उपमुख्यमंत्री प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने असम, मिजोरम और त्रिपुरा में सड़क संपर्क में सुधार के लिए पूर्वी जयंतिया हिल जिले के रास्ते उमियम से सिलचर तक चार लेन की सड़क के निर्माण के लिए 24,000 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

उन्होंने कहा कि कुल स्वीकृत राशि में से 12,000 करोड़ रुपये उमियम और मालीडोर (दोनों मेघालय में) के बीच 100 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए मंजूर किए गए हैं।

इस राशि में जमीन मालिकों को दिया जाने वाला मुआवजा भी शामिल है।

तिनसॉन्ग ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में बताया, ‘यह सड़क असम में गुवाहाटी को जोड़ते हुए सिलचर, मिजोरम और त्रिपुरा तक यात्रा को आसान बनाने में मदद करेगी।’

उन्होंने कहा कि शेष 12,000 करोड़ रुपए पड़ोसी राज्य असम में 4-लेन सड़क के निर्माण के लिए निर्धारित किए गए हैं।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)