कोलकाता, 31 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग मंच पर उनकी सरकार के खिलाफ राज्यपाल जगदीप धनखड़ के नियमित पोस्ट से ‘‘परेशान’’ होकर उन्हें ट्विटर पर ‘ब्लॉक’ कर दिया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है, "मुझे ट्विटर पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ब्लॉक करने के लिए मजबूर किया गया। हर दिन वह सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाने और धमकी देने वाले ट्वीट जारी कर रहे थे जैसे कि हम उनके बंधुआ मजदूर हैं।"
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/mLvZpKszBi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2022
read more: केन्या में एक वाहन में विस्फोट होने से कम से कम 10 लोगों की मौत
बनर्जी ने कहा कि धनखड़ ने कई बार मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को धमकाया है।
बनर्जी ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कई बार पत्र लिखकर धनखड़ को हटाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।’’
दिल्ली में घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य हुई, आने…
10 hours ago