मुंबई। महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर यह है कि भाजपा और शिवसेना के बीच जारी संघर्ष के बीच गवर्नर ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दे दिया है। यहां का दंगल लगातार दिलचस्प होता जा रहा है। एक ओर जहां बीजेपी और शिवसेना एक-दूसरे पर अलग-अलग तरह के आरोप लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर देवेद्र फणनवीस को सरकार बनाने का आमंत्रण मिल गया है।
यह भी पढ़ें — विरोध मार्च कर रहे राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों को काबू करने पुलिस न…
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेन्द्र फडणवीस को सरकार बनाने का न्योता दिया है। फडणवीस को 11 नवंबर तक बहुमत साबित करना होगा। इससे पहले शिवसेना ने दावा किया था कि लोकसभा चुनावों से पहले दोनों गठबंधन सहयोगियों ने अगले कार्यकाल में ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की साझेदारी का फैसला किया था।
यह भी पढ़ें — जामा मस्जिद के शाही इमाम ने SC के फैसले पर कही बड़ी बात, रिव्यु पि…
आपको बता दें कि इस्तीफा देने के बाद शिवसेना के दावों को खारिज करते हुए फडणवीस ने जोर देकर कहा था कि ‘मेरी मौजूदगी में’ दोनों दलों द्वारा मुख्यमंत्री पद की साझेदारी को लेकर कोई समझौता नहीं किया गया था। फडणवीस ने दावा किया था कि उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से गतिरोध तोड़ने के लिए फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन, ‘उद्धव जी ने मेरा फोन नहीं उठाया।’
यह भी पढ़ें — शिवसेना नेता संजय राउत ने इसलिए दी देवेंद्र फड़नवीस को शुभकामनाएं
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/YA70lGMr808″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>