Government will put up to 2 lakh in the account of lakhs of people

7th Pay Commission latest Updates: लाखों लोगों के खाते में 2 लाख तक डालेगी सरकार.. देखिए डिटेल

Government will put up to 2 lakh in the account of lakhs of people

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: January 4, 2022 2:39 am IST

7th Pay Commission latest Updates : नई दिल्ली। केंद्र सरकार के 31 लाख से अधिक कर्मचारियों को जल्दी ही नए साल का बंपर तोहफा मिलने जा रहा है। केंद्र सरकार इस महीने महंगाई भत्ते (DA) के एरियर का भुगतान कर सकती है। सरकार पिछले 18 महीने के अटके डीए एरियर का एक साथ भुगतान करने की तैयारी में है। अगर ऐसा हुआ तो आने वाले दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार में दो लाख रुपये से अधिक की मोटी रकम हाथ लग सकती है।

पढ़ें- बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों को वैक्सीनेट करने की तैयारी..हाई-हायर सेकेंड्री स्कूलों में लगेगा वैक्सीनेशन शिविर

सरकार पिछले 18 महीने के अटके डीए एरियर का एक साथ भुगतान करने की तैयारी में है। अगर ऐसा हुआ तो आने वाले दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार में दो लाख रुपये से अधिक की मोटी रकम हाथ लग सकती है।

पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंह जडेजा का कोरोना से निधन.. क्रिकेट जगत में शोक की लहर

खबरों की मानें तो इस बारे में सेंट्रल कैबिनेट की अगली बैठक में फैसला लिया जा सकता है। इस बैठक में डीए और डीआर (DR) को बढ़ाने का भी फैसला हो सकता है। इसके अलावा कंपनशेसन बढ़ाने की भी तैयारी है। आपको बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में डीए और डीआर को 17 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया था।

पढ़ें- महिला कांग्रेस नेत्री को हाइवे पर बदमाशों ने मार दी गोली.. प्रधानमंत्री मोदी को दिखाया था काला झंडा

पेंशनभोगी पूर्व कर्मचारियों को भी होगा फायदा

गौरतलब है कि महंगाई को बेअसर करने के लिए केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगी र्व कर्मचारियों को साल में दो बार डीएडीआर की बढ़ोतरी का फायदा दिया जाता है। अगर आने वाली बैठक में 18 महीने का एरियर क्लियर करने का फैसला लिया गया तो लेवल1 कर्मचारियों को 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये तक मिलेंगे। इसी तरह लेवल13 कर्मचारियों को एक बार में 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये तक मिल सकते हैं।

पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंह जडेजा का कोरोना से निधन.. क्रिकेट जगत में शोक की लहर

एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, एक मार्च 2019 को केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संख्या 31।43 लाख थी। कोविड के चलते पैदा हुए हालात के कारण डीए का भुगतान 18 महीने से पेंडिंग है। ताजा खबरों की मानें तो केंद्र सरकार इन कर्मचारियों के 18 महीने के पेंडिंग डीए को इस महीने क्लियर करने वाली है। अगर 18 महीने का पेंडिंग डीए भुगतान किया गया तो कई कर्मचारियों को एक बार में दो लाख रुपये से भी ज्यादा मिलने वाले हैं।