Onion Price: प्याज की कीमतों में आएगी गिरावट! बफर स्टॉक के लिए सरकार खरीदेगी 5 लाख टन प्याज | Onion price decrease, onion price update

Onion Price: प्याज की कीमतों में आएगी गिरावट! बफर स्टॉक के लिए सरकार खरीदेगी 5 लाख टन प्याज

Onion price decrease: आने वाले दो-तीन दिनों में सरकार 5 लाख टन रबी प्याज की किसानों से खरीद शुरू करेगी, जिससे कीमतों में गिरावट आने की संभावना है।

Edited By :   Modified Date:  March 27, 2024 / 02:27 PM IST, Published Date : March 27, 2024/2:27 pm IST

Onion price decrease: नई दिल्ली। प्याज की बढ़ती कीमतों पर जल्द ही लगाम लग सकती है। सरकार ने प्याज निर्यात के प्रतिबंध को अगले आदेश तक बढ़ा दिया है। वहीं, आने वाले दो-तीन दिनों में सरकार 5 लाख टन रबी प्याज की किसानों से खरीद शुरू करेगी, जिससे कीमतों में गिरावट आने की संभावना है। प्याज निर्यात प्रतिबंध को आगे बढ़ाने की वजह से मंडी की कीमतों में संभावित गिरावट की चिंताओं के बीच सरकार ने मंगलवार को किसानों को भरोसा दिलाया कि वह उनके हितों की रक्षा के लिए अगले 2-3 दिन में पांच लाख टन रबी प्याज की खरीद शुरू करेगी।

Read more: Garhwal Lok Sabha Seat: पौड़ी गढ़वाल से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने किया नामांकन, स्मृति ईरानी और सीएम धामी भी रहे मौजूद…

पिछले सप्ताह वाणिज्य मंत्रालय ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध अगले आदेश तक बढ़ा दिया था। प्याज निर्यात पर रोक 31 मार्च तक वैध थी। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि हम किसानों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनकी चिंता का ध्यान रखा जाएगा। हम बफर स्टॉक बनाए रखने के लिए अगले 2-3 दिन में पांच लाख टन रबी (सर्दियों) की फसल की खरीद शुरू करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध से व्यापारियों पर असर पड़ रहा है, न कि किसानों पर, क्योंकि महाराष्ट्र में औसत मंडी (थोक) कीमतें फिलहाल लगभग 13-15 रुपये प्रति किलोग्राम हैं, जो पिछले वर्ष के स्तर से लगभग दोगुनी है। उन्होंने कहा कि भले ही कीमतें गिरें, हम किसानों के हितों की रक्षा करेंगे। सचिव ने कहा कि सरकार आमतौर पर प्रचलित मंडी दरों पर बफर स्टॉक के लिए प्याज खरीदती है। हालांकि, यदि दरें उत्पादन लागत से नीचे आती हैं, तो सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कम से कम किसानों की लागत पूरी हो।

वर्ष 2023-24 में सरकार ने बफर स्टॉक के लिए 17 रुपये प्रति किलोग्राम की औसत दर पर 6.4 लाख टन प्याज (रबी और खरीफ दोनों फसलें) खरीदा था। उन्होंने कहा, लगभग पूरी मात्रा का निपटान कर दिया गया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में विशेष कार्याधिकारी निधि खरे ने कहा कि पिछले साल प्याज की खरीद जून में की गई थी, लेकिन इस साल यह अगले दो दिन में जल्दी शुरू होने जा रही है। दो नोडल सहकारी एजेंसियां – नेफेड और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) खरीद कार्य को अंजाम देंगी।

Read more: Moradabad Lok Sabha Seat: सपा में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी, टिकट कटने की चर्चा के बीच नॉमिनेशन कराने कलेक्ट्रेट पहुंची रुचि वीरा… 

Onion price decrease: खरीद के लिए, नेफेड और एनसीसीएफ को प्याज किसानों का पूर्व-पंजीकरण करना है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसानों को भुगतान प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से उनके बैंक खातों में किया जाए। खुदरा कीमतों पर रबी प्याज उत्पादन में संभावित गिरावट के प्रभाव के बारे में सचिव ने कहा कि देश में औसत खुदरा कीमतें फिलहाल 33 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp