Government will bear cost of education of students returned from Ukraine

जंग के बीच यूक्रेन से लौटे छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार, इस राज्य में लिया गया फैसला

यूक्रेन से लौटे छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार : Government will bear cost of education of students returned from Ukraine

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: March 15, 2022 5:07 pm IST

हैदराबादः Government will bear cost of education यूक्रेन से लौटे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई को लेकर तेलंगाना सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार यूक्रेन से लौटे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का खर्च उठाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के पुत्र और सरकार में मंत्री केटी रामाराव ने इसकी घोषणा की है।

Read more : ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, कल से शुरू होगा आवेदन, जानिए पूरा डिटेल

Government will bear cost of education केटीआर इससे पहले भी यूक्रेन से लौट रहे भारतीय छात्र-छात्राओं के मसले पर सक्रिय रहे हैं। उन्होंने बीते महीने केंद्र सरकार से आग्रह किया था कि वह विशेष विमानों का इंतजाम कर भारतीय छात्र-छात्राओं की यूक्रेन से वापसी का बंदोबस्त करे। इसमें विशेष उड़ानों पर आने वाला खर्च तेलंगाना सरकार उठाने के लिए तैयार है। हालांकि केंद्र सरकार विशेष तौर पर ‘ऑपरेशन गंगा’ चलाकर यूक्रेन से सभी 18,000 भारतीय छात्र-छात्राओं को वापस ले आई।

Read more : मन्नत पूरी करने होली के दिन देनी थी बलि, पड़ोस में रहने वाले 7 साल के बच्चे का किया अपहरण, फिर… 

इतना ही नहीं, केंद्र सरकार ने यूक्रेन से वापस लौटे छात्र-छात्राओं को कई रियायतों की भी घोषणा भी की थी। जैसे, देश के सभी निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी चिकित्सा-शिक्षण संस्थानों के बराबर फीस लिए जाने का बंदोबस्त किया गया। इसके अलावा यह भी कहा गया कि जो छात्र-छात्राएं यूक्रेन से अपनी इंटर्नशिप अधूरी छोड़कर लौटे हैं, वे कुछ मापदंडों को पूरा करने के बाद भारत में उसे पूरा कर सकेंगे।

 
Flowers