त्रिलोक चन्द, बुलंदशहर यूपी:
Cattle Breeding: शहर में घूमते आवारा जानवरों के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। देश के डेयरी सेक्टर को बड़ा औद्योगिक स्वरूप देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है। जिसमें अब Cattle Breeding के लिए यूपी को ब्राजील से सहयोग मिलेगा। ब्राजील की दो कंपनियों ने आनंदा डेयरी के साथ MOU साइन किया है।
Cattle Breeding: बता दें कि इससे डेयरी सेक्टर की बेहतरी और पशुओं की नस्ल सुधार के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और भारत में ब्राजील के राजदूत के सामने आनंदा डेयरी ने ब्राजीलियन कंपनियों के साथ MOU साइन किया है। जिसमें Brazilian कंपनी अमेरिया पजोरा पशु चारा सामग्री निर्माण की तकनीक यूपी के साथ साझा करेगी, वहीं बीएच एम्ब्रियोस नस्ल भी सुधार में सहयोग करेगी।
दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण 400 से…
5 hours ago