केंद्र सरकार से बड़ी राहत, 49 लघु वनोपजों के समर्थन मूल्य में की बढ़ोतरी, देखिए पूरी सूची | Government Raises MSP For Minor Forest produce of 49 Items

केंद्र सरकार से बड़ी राहत, 49 लघु वनोपजों के समर्थन मूल्य में की बढ़ोतरी, देखिए पूरी सूची

केंद्र सरकार से बड़ी राहत, 49 लघु वनोपजों के समर्थन मूल्य में की बढ़ोतरी, देखिए पूरी सूची

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : May 1, 2020/6:11 pm IST

नई दिल्ली: जनजातीय संग्रहकर्ताओं की आजीविकाओं को प्रभावित करने वाली एक प्रमुख घोषणा में सरकार ने आज 49 मदों की लघु वन उपज (एमएफपी) के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ा दिया। जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा आज नई दिल्ली में जारी एक आदेश में कहा गया कि एमएफपी के लिए एमएसपी भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के तहत गठित मूल्य निर्धारण सेल द्वारा प्रत्येक तीन वर्ष में एक बार संशोधित किया जाता है।

Read More: महाराष्ट्र में फंसे मध्यप्रदेश के मजदूरों को लेकर कल सुबह भोपाल पहुंचेगी श्रमिक एक्सप्रेस, देर रात नासिक से रवाना

इसमें यह भी कहा गया कि तथापि, कोविड-19 महामारी से उत्पन्न देश में व्याप्त वर्तमान की असाधारण एवं बेहद जटिल परिस्थितियों को देखते हुए तथा तात्कालिक योजना से जनजातीय संग्रहकर्ताओं को जरूरी सहायता मिलने की संभावना को देखते हुए सक्षम प्राधिकारी ने स्कीम दिशा-निर्देशों में वर्तमान प्रावधानों को ढील देने तथा एमएफपी मूल्य निर्धारण सेल के उपयुक्त परामर्श के बाद स्कीम के तहत वर्तमान में कवर किए गए एमएफपी मदों के संबंध में एमएसपी में संशोधन करने का फैसला किया है। लघु वन उपज के विभिन्न मदों के बीच वृद्धि 16 प्रतिशत से 66 प्रतिशत के बीच में है। इस वृद्धि से कम से कम 20 राज्यों में गौण जनजातीय उपज की खरीद को तत्काल और बेहद आवश्यक गति प्राप्त होने की उम्मीद है।

Read More: चीन ने अमेरिकी जंगी जहाज को अपने समुद्री इलाके से खदेड़ा, अमेरिका ने गश्त में भेजा बमवर्षक विमान