MSP on Urad Arhar Dal: क्या आप भी एक किसान हैं और उड़द और तूर दाल की खएती करते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। स्कीम्स के अलावा सरकार समय-समय पर कई प्रयास भी करती है, जिससे किसानों को लाभ मिले। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए सरकार दालों का उत्पादन बढ़ाने के लिए उड़द और तूर दाल के MSP में 10% तक की बढ़ोतरी कर सकती है।
सोयाबीन और सनफ्लावर ऑयल में बढ़ोतरी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोयाबीन और सनफ्लावर ऑयल में भी 5 से 7% तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। कैबिनेट एक हफ्ते में इसे मंजूरी दे सकता है। इतना ही नहीं इस साल सरकार बोनस का भी ऐलान कर सकती है। CACP ने सरकार को अपनी सिफारिशों में ये कहा है। धान की कीमतों में साल चार से पांच परसेंट की बढ़ोतरी हो सकती है. सरकार धान समेत 14 फसलों की एमएसपी तय करती है।
क्या है CACP
दरअसल, कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) की सिफारिशों के आधार पर सरकार हर साल 23 फसलों के लिए एमएसपी का ऐलान करती है। CACP कृषि मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला आयोग है। CACP 23 फसलों पर एमएसपी की सिफारिश जारी करता है। इसमें सात अनाज (मक्का, ज्वार, बाजरा, धान, गेहूं, जौ और रागी), पांच दालें (मूंग, अरहर, चना, उड़द और मसूर), सात तिलहन (सोयाबीन, तिल, सूरजमुखी, कुसुम, मूंगफली, तोरिया-सरसों, और नाइजर बीज) और चार कमर्शियल फसलें (कपास, खोपरा, गन्नाऔर कच्चा जूट) शामिल हैं।
सरकार ने बनाया फुलप्रूफ प्लान
बता दें कि किसानों की कमाई बढ़ाने के साथ-साथ दालों पर महंगाई को कम करने के लिए सरकार ने फुलप्रूफ प्लान बनाया है। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने दावा किया है कि देश में तीन दालों की कीमतों में कटौती देखने को मिलेगी। इसमें अरहर, चना, और उड़द की दालें शामिल हैं। बता दें कि इन तीनों दालों की कीमतों में बीते 6 महीनों में बढ़ी नहीं है, लेकिन हाई पर बनी हुई हैं।