नई दिल्ली। New Year Guidelines: नया साल शुरू होने में अब कुछ घंटे ही बचे हुए हैं। नए साल का जश्न मानने के लिए हर कोई काफी उत्सुक है। वहीं राज्य सरकारें भी नए साल को लेकर काफी सतर्क है। साल शुरू होने का जश्न हर कोई अपने अंदाज में मनाता है। खास बात ये है कि नए साल की शुरुआत वीकेंड पर हो रही है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं। इसके अलावा यंगस्टर्स फुल नाईट पार्टी में मशगूल रहते हैं। लेकिन सरकार ने नए साल के जश्न को लेकर अलग ही प्लान बना लिया है। कई राज्यों में देर रात पार्टी समेत कई सारी गाइडलाइन जारी की गई है।
दरअसल, कुछ ही घंटों बाद नया साल शुरू हो जाएगा। इसे लेकर राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में गाइडलाइन जारी की गई है। जिसका सभी को पालन करना होगा। इन गाइडलाइन्स में नाईट पार्टी से लेकर पार्किंग तक बहुत कुछ है। आइए हम आपको बताते हैं।
देश का सबसे भीड़-भाड़ वाले शहरों में से एक है मायानगरी ‘मुंबई’। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने उन क्षेत्रों में नो-पार्किंग आदेश जारी किए हैं जहां नए साल के पहले शाम को बड़ी भीड़ जमा होने की आशंका है। इन इलाकों में पार्किंग से ट्रैफिक जाम होता है इसलिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने पहले से तैयारी कर ली है। मुंबई पुलिस ने इसे लेकर गाइडलाइन जारी की है। वर्ली में खान अब्दुल गफ्फार खान रोड पर मेला जंक्शन से जेके कपूर चौक तक 31 दिसंबर को 00:01 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6:00 बजे तक उत्तर की ओर और दक्षिण की ओर दोनों दिशाओं में वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित है। वहीं वर्ली सीफेस, गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगाम चौपाटी के पास के इलाकों में सड़कों पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी। यातायात की व्यवस्था सुचारू रखने के लिए बड़ी संख्या में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाएगी।
Read More : कोरोना BF.7 के बीच राजधानी में मिले 9 नए मामले, किरकिरा हो सकता है नए साल का जश्न
New Year Guidelines : देश की राजधानी दिल्ली में नए साल के जश्न को लेकर एडवायजरी जारी की गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर यातायात की सुचारू व्यवस्था का प्लान बनाया है। पूरे शहर में व्यापक यातायात व्यवस्था की है। दिल्ली में कनॉट प्लेस, नई दिल्ली के आसपास के इलाकों में विशेष व्यवस्था की गई है। बता दें कनॉट प्लेस के आसपास के इलाके में 31 दिसंबर की रात 8 बजे से नए साल के जश्न की समाप्ति तक कई बड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे। ये सभी निजी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्हीकल्स पर लागू होंगे।
Read More : मॉक ड्रिल के दौरान व्यक्ति की मौत, सरकार ने दिए जांच के आदेश
चेन्नई में 31 दिसंबर की शाम 6 बजे से एक जनवरी की रात एक बजे तक ही नए साल का जश्न मनाने की अनुमति होगी। इसके साथ ही आपको बता दें कि समुद्र तटों पर जनता के लिए किसी तरह के जश्न की अनुमति नहीं होगी। मरीना और इलियट के समुद्र तटों पर भारी सुरक्षा और बैरिकेडिंग होगी। लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे रात में शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं। उबर के साथ टाई-अप में एक क्यूआर कोड सिस्टम शुरू किया गया है। नशे में धुत व्यक्ति कैब बुक करने और घर जाने के लिए क्यूआर कोड का उपयोग कर सकते हैं।
दिल्ली में इस मौसम का अब तक सबसे कम तापमान…
37 mins ago