Action on target killing in Kashmir : जम्मू कश्मीर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं। इस बाबत केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा-व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। इस दौरान गृह मंत्री शाह सुरक्षा अधिकारियों के साथ बेहद अहम बैठक भी करेंगे।
पढ़ें- 8 शादियां कर चुकी लुटेरी दुल्हन निकली HIV पॉजिटिव, अब दूल्हों की तबीयत बिगड़ी
अमित शाह अपने दौरे के दौरान जहां-जहां रुकेंगे उसके कई किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा के काफी चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। वहीं, कश्मीर में टारगेट किलिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए गृह मंत्री शाह जम्मू-कश्मीर में अपनी स्पेशल टीम को पहले ही भेज चुके हैं।
पढ़ें- हवा के झोंके ने उड़ा दी जान्ह्वी कपूर की स्कर्ट.. ऐसे दिखीं बचाते.. वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक, अमित शाह जम्मू-कश्मीर में तीन दिन रहने वाले हैं। घाटी पहुंचने के बाद शाह राजभवन जाएंगे, वहां वह सभी सुरक्षा और खुफिया चीफ की उपस्थिति में उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
पढ़ें- T20 World Cup में निराशाजनक प्रदर्शन, मैच गंवाने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
बताया जा रहा है कि अपने दौरे के बीच अमित शाह उन परिवारों से मुलाकात भी कर सकते हैं जिनको आतंकियों ने निशाना बनाया था। इसके अलावा अमित शाह जम्मू में बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात भी कर सकते हैं। वहीं, अपने दौरे के तीसरे दिन अमित शाह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
कश्मीर में हो रही इन हत्याओं को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। वहां रहने वाले प्रवासी मजदूरों ने पलायन शुरू कर दिया है। इस देखते हुएर गृह मंत्री अमित शाह ने स्पेशल ऑपरेशन के लिए एक टीम कश्मीर भेजी है। स्पेशल टीम यहां पर आतंक फैला रहे आतंकियों का खात्मा करेगी। आपको बता दें कि यह स्पेशल टीम दिल्ली से कश्मीर शाह के दौरे से पहले ही पहुंच चुकी है।
पढ़ें- उत्तराखंड में मरने वालों की संख्या हुई 67, दर्जनों को सुरक्षित भी निकाला गया
अमित शाह के दौरे से पहले पुलिस ने कश्मीर के कुछ इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया है। इसके अलावा पुलिस ने बड़ी संख्या में दो पहिया वाहन भी जब्त कर लिए हैं। पुलिस के इस ऐक्शन पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है, खासकर पीडीपी नेता महबूता मुफ्ती ने इसे ‘सामूहिक सजा’ का नाम दिया है।