किसानों के साथ केंद्र सरकार की बैठक खत्म, 5 दिसंबर को होगी दोबारा वार्ता, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कही ये बात | Government has given indications over MSP Rakesh Tikait, Spokesperson, Bharatiya Kisan Union, after today's meeting with the central government over Farm laws

किसानों के साथ केंद्र सरकार की बैठक खत्म, 5 दिसंबर को होगी दोबारा वार्ता, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कही ये बात

किसानों के साथ केंद्र सरकार की बैठक खत्म, 5 दिसंबर को होगी दोबारा वार्ता, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कही ये बात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: December 3, 2020 2:49 pm IST

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर पिछले 8 दिनों से पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। किसान राजधानी दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। वहीं, आज कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल, किसान संगठनों के नेताओं से कानून को लेकर चर्चा हुई है। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज किसान यूनियन के साथ भारत सरकार के चौथे चरण की चर्चा पूरी हुई। किसान यूनियन ने अपना पक्ष रखा और सरकार ने अपना पक्ष रखा।

Read More: देशभर में एक साथ खोले जा सकते हैं स्कूल! बोर्ड एग्जाम भी तय समय में कराने की मांग

आज बहुत अच्छे वातावरण में चर्चा हुई है। किसानों ने बहुत सही से अपने विषयों को रखा है। जो बिंदु निकले हैं उन पर हम सब लोगों की लगभग सहमति बनी है, परसों बैठेंगे तो इस बात को और आगे बढ़ाएंगे। किसान यूनियन और किसानों की चिंता है कि नए एक्ट से APMC ख़त्म हो जाएगी। भारत सरकार इस बात पर विचार करेगी कि APMC सशक्त हो और APMC का उपयोग और बढ़े।

Read More: सरकारी कर्मचारियों के DA में होगी 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी, चुनाव से पहले ममता बनर्जी सरकार ने किया ऐलान

उन्होंने आगे कहा ​कि किसान यूनियन की पराली के विषय में एक अध्यादेश पर शंका है, विद्युत एक्ट पर भी उनकी शंका है। इसपर भी सरकार चर्चा करने के लिए तैयार है। आज बैठक का चौथा चरण समाप्त हुआ है। परसों (5 दिसंबर) दोपहर में 2 बजे यूनियन के साथ सरकार की मुलाकात फिर होगी और हम किसी अंतिम निर्णय पर पहुंचेंगे।

Read More: ‘सभ्य तरीके से कपड़े पहनकर आएं ‘शिर्डी सांई बाबा के दरबार’, मंदिर समिति के फैसले पर तृप्ति देसाई को आपत्ति, सीएम ठाकरे को लिखा पत्र

वहीं, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने MSP पर संकेत दिए हैं। सरकार बिलों में संशोधन चाहती है। आज बात कुछ आगे बढ़ी है। आंदोलन जारी रहेगा। 5 दिसंबर को बैठक फिर से होगी।

Read More: न सिर्फ एक पत्रकार बल्कि पूरी संस्था थे ‘ललित सुरजन’, जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें

 
Flowers