government employee will get Rs.10000 etc from the month april 2022

सरकारी कर्मचारियों को 1 अप्रैल से 10000 रुपए तक बढ़कर मिलेगी सैलरी, पुरानी पेंशन योजना को लेकर इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान

सरकारी कर्मचारियों को 1 अप्रैल से 10000 रुपए तक बढ़कर मिलेगी सैलरी! government employee will get Rs.10000 etc from the month april 2022

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: March 22, 2022 11:12 am IST

नई दिल्ली: Rajasthan Govt on Old pension राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 1 अप्रैल से कर्मचारियों के वेतन से NPS के लिए किए जाने वाली कटौती को बंद करने का ऐलान किया है। बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने बीते दिनों ऐलान किया था कि प्रदेश में फिर से पुरानी पेंशन योजना यानि Old Pension Scheme बहाल की जाएगी।

Read More: देशभर में पिछले 24 घंटे में 1581 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 33 की मौत

government employee will get Rs.10000 दरअसल, इससे पहले न्यू पेंशन स्कीम(NPS) के तहत जनवरी 2004 से भर्ती हुए कर्मचारियों के मूल वेतन से हर महीने 10 फीसदी की कटौती होती थी जिसे अगले महीने से खत्म कर दिया गया है। इतना ही नहीं सरकार ने यह भी ऐलान किया है कि अब तक काटे गए पैसे को पेंशनर्स मेडिकल फंड की राशि आरजीएचएस में समायोजित करने के बाद बची हुई रकम रिटायरमेंट के वक्त ब्याज के साथ वापस कर दिया जाएगा।

Read More: बलौदाबाजार से लापता दोनों बच्चों की खेत में मिली लाश, पत्थरों से कुचलकर कर की गई दोनों मासूमों की हत्या

दरअसल, एप्रोप्रिएशन बिल पर चल रही बहस के जवाब में सीएम गहलोत ने सोमवार को कहा कि 1 अप्रैल से कर्मचारियों को बढ़ा हुआ पैसा मिलेगा। अब इस कटौती को खत्म करने पर कर्मचारी को प्रतिमाह 2000 से लेकर 10 हजार रुपए तक बढ़ा हुआ पैसा मिलेगा। गौरतलब है कि इससे पहले गहलोत सरकार ने बजट में 2004 और उसके बाद भर्ती कर्मचारियों पर लागू न्यू पेंशन स्कीम खत्म कर इसी साल से 1 अप्रैल से ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा की थी।

Read More: NMDC ने रचा इतिहास, 40 मिलियन टन लौह अयस्क उत्पादन को पार करने वाली बनी देश की पहली कंपनी

आपको बता दें कि न्यू पेंशन स्कीम में कर्मचारी के मूल वेतन से 10 फीसदी पैसा एनपीएस के लिए काटा जाता था, फिर उसमें उतना ही पैसा सरकार मिलाती थी। इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि राज्‍य में न्‍यू पेंशन स्‍कीम के तहत सरकारी विभागों में 5 लाख 22 हजार कर्मचारी हैं, इसके अलावा 38000 कर्मचारी ऑटोनोमस बॉडीज में काम कर रहे हैं।

Read More: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कानपुर पुलिस की कथित वसूली का पर्चा, लिस्ट देखकर उड़े बड़े अधिकारियों के होश

गौरतलब है कि न्यू पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारियों के वेतन से काटे गए एनपीएस अंशदान और सरकार के योगदान को मिलाकर अब तक करीब 25 हजार करोड़ रुपये ट्रस्टी बैंक में जमा हो चूक हैं। इसमें से 13.24 प्रतिशत राशि शेयर बाजार और बाकी कंपनी में लगाई गई है। इस हिसाब से निवेश की गई इस रकम की मौजूदा वैल्यू अभी 31 हजार करोड़ से ज्यादा हो गई है।

Read More: स्पा सेंटर की आड़ में सजता था जिस्म का बाजार, 12 युवतियां पकड़ाई संदिग्ध हालत में, भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद

 
Flowers