मुंबई: Announces 20000 Diwali Bonus त्योहारी सीजन में इन दिनों सौगातों का दौर चल रहा है। केंद्र और राज्यों की सरकारें अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को दिवाली पर कई सौागतें दे रही है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस का ऐलान किया है।
Announces 20000 Diwali Bonus मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में राज्य के अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में में यह तय किया गया है कि बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारियों और बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति और परिवहन (BEST) के अधिकारियों को 20,000 रुपए का बोनस मिलेगा। लाइवमिंट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों / गैर-शिक्षण कर्मचारियों को बोनस के रूप में 10,000 रुपए मिलेंगे, जबकि स्वास्थ्य कर्मचारियों को 5,300 रुपए मिलेंगे।
बता दें कि पिछले साल बीएमसी ने अपने सभी कर्मचारियों को 15,500 रुपए का बोनस दिया था। इसके अलावा बीएमसी स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों को 7750 रुपए का बोनस दिया गया। वहीं बीएमसी स्कूलों में संविदा पर रखे गए शिक्षकों को 4700 रुपए बोनस देने की घोषणा की गई।
Read More: देश में 247 दिनों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे कम, 12,830 नए केस